1. Home
  2. ख़बरें

भारत में लॉन्च हुई ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी, पढ़ें पूरी डिटेल

हाइफ़ा ग्रुप का भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का शुभारंभ भारतीय कृषि के लिए एक सकारात्मक पहल है. यह कदम किसानों को उन्नत तकनीकी समाधान प्रदान करते हुए कृषि क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा.

KJ Staff
Water Soluble Fertilizers
हाइफ़ा ग्रुप ने भारत में शुरू की अपनी सहायक कंपनी ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’

विशेष उर्वरकों में वैश्विक अग्रणी हाइफ़ा ग्रुप ने भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. इसका भव्य उद्घाटन समारोह 23 जनवरी, 2025 को प्रतिष्ठित होटल ताज महल टॉवर, रेंडेज़वस हॉल, कोलाबा, मुंबई में हुआ. यह हाइफ़ा ग्रुप के लिए भारत में अपनी उपस्थिति को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो जल-घुलनशील उर्वरकों के लिए दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते बाज़ारों में से एक है.

इस कार्यक्रम में हाइफ़ा ग्रुप के बोर्ड चेयरमैन एरियल हैल्परिन, सीईओ मोटी लेविन और प्रमुख वैश्विक नेतृत्व सदस्य मौजूद थे. उनके साथ मध्य-पश्चिम भारत में इज़राइल के महावाणिज्यदूत कोबी शोशानी, हाइफ़ा ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधाकर मदीला और हाइफ़ा ग्रुप इंडिया के सलाहकार सचिन कुलकर्णी भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत हाइफ़ा समूह के वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई.

हाइफ़ा ग्रुप: 1966 से कृषि क्षेत्र का अग्रणी

1966 में स्थापित हाइफ़ा ग्रुप उन्नत कृषि पद्धतियों का समर्थन करने के लिए प्रीमियम-गुणवत्ता वाले उर्वरकों का निर्माण करता है. वर्तमान में, कंपनी का संचालन 100 से अधिक देशों में है और इसके 18 वैश्विक सहायक केंद्र हैं. हाइफ़ा ग्रुप की उत्पादन इकाई इज़राइल में स्थित है और यह आधुनिक कृषि समाधान प्रदान करने के लिए जानी जाती है. इसके उत्पाद किसानों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाते हैं, जिससे फसल उत्पादन में सुधार होता है.

भारत में हाइफ़ा की यात्रा

भारत में हाइफ़ा ग्रुप ने 1996 में कदम रखा था. उस समय कंपनी ने स्थानीय भागीदारों के सहयोग से पानी में घुलनशील उर्वरक पेश किए. भारतीय किसानों ने इन उत्पादों को अंगूर, अनार और फूलों की खेती जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों के लिए व्यापक रूप से अपनाया. 2025 में ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना के साथ, कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है.

भारत में शुरू हुई ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’
भारत में शुरू हुई ‘हाइफ़ा इंडिया फ़र्टिलाइज़र्स एंड टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड’

आधुनिक कृषि के लिए उन्नत समाधान

हाइफ़ा ग्रुप विशेष रूप से जल-घुलनशील उर्वरकों में माहिर है. ये उर्वरक पौधों के पोषण के सभी चरणों में संतुलित पोषक तत्व प्रदान करते हैं. फर्टिगेशन और पर्ण आहार के लिए उपयुक्त ये उर्वरक सटीक पोषक तत्व वितरण, न्यूनतम अपव्यय, और अधिक उत्पादन सुनिश्चित करते हैं. इन उर्वरकों का उपयोग सटीक कृषि तकनीकों, पॉलीहाउस खेती, और मिट्टी रहित खेती में किया जाता है, जिससे भारतीय किसान लाभान्वित हो रहे हैं.

भारतीय किसानों के लिए नई संभावनाएं

भारत में हाइफ़ा ग्रुप का उद्देश्य किसानों के लिए उत्पादों की विस्तृत रेंज पेश करना और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान विकसित करना है. इसके साथ ही कंपनी डिजिटल उपकरण भी लॉन्च करेगी, जो किसानों को पौध पोषण से जुड़े निर्णय लेने में मदद करेंगे. हाइफ़ा इंडिया का लक्ष्य भारतीय कृषि में तकनीकी और पोषण प्रबंधन समाधानों के माध्यम से क्रांति लाना है. यह किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए वैश्विक अनुभव और ज्ञान का उपयोग करेगा.

English Summary: Haifa India Firetil Bagels and Technologies Pvt Ltd company launched in India Published on: 24 January 2025, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News