1. Home
  2. ख़बरें

GUJCET Result 2022: गुजरात CET रिजल्ट जारी, जल्द करें चेक, लिंक खबर के अन्दर

GUJCET 2022 परिणाम: GSEB ने 12 मई, 2022 को GUJCET 2022 परि्णाम घोषित किया है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम GSEB की आधिकारिक साइट gseb.org पर उपलब्ध है.

KJ Staff
GUJRAT BOARD RESULT 2022
GUJRAT BOARD RESULT 2022

गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम 12 मई 2022, गरुवार को घोषित कर दिया गया है. गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर गुजरात CET परिणाम घोषित किए हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और/या अन्य विवरण का उपयोग करके परिक्षा परिणाम देख सकते हैं. नतीजे gsbeservice.com पर भी उपलब्ध होंगे.

GUJCET 2022 प्रवेश 18 अप्रेल को आयोजित की गई थी और उसके बाद तुरंत बाद answer key भी जारी कर दी गई थी. छात्रों को आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था. परिक्षा परिणाम जारी होने के बाद अलग-अलग वषियों में काउंसलिग की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी.

पंजीकृत छात्रों की संख्या

 GSEB GUJCET परिक्षा के लिए 1,08,154 छात्रों ने पंजीकरण किया था जिसमें से 1,04,464 छात्र उपस्थित हुए और 3,690 छात्र अनुपस्थित रहे.

परिक्षा परिणाम कैसे देखें, जानिए

  • GSEB की आधिकारिक WEBSITE ORG पर जाएं

  • होम पेज पर उपलब्ध GUJCET लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिक्षा परिणाम आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

  • उसके बाद रिज्लट को डॉउनलोड करें.

  • आगे की ज़रुरतों के लिए पेज का एक प्रिंट निकलवाकर रखें जो कि आपको आगे आने वाले समय में लाभदायक होगा.

GUJCET परिणाम 2022: 98% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या

 परीक्षा दो ग्रुप में कराई गई थी जिसमें A और B दो ग्रुप बनाए गए थे. जिसमें A ग्रुप में 784 छात्रों ने 98 प्रतिशत हासिल किए वहीं ग्रुप B में 1,328 छात्रों ने हासिल किए हैं.

GUJCET का परिक्षा परिणाम जारी अब आगे क्या?

 गुजरात कॉमन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. अब विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही उपलब्ध होगा.

गुजरात कॉमन परीक्षा ने तीन भाषाओं में किया परिणाम जारी

 GUJCET का परिक्षा परिणाम तीन भाषाओं में जारी किया गया है. गुजरती, हिन्दी, और अंग्रेजी. यह काम छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है. ताकि छात्र आसानी से परिक्षा परिणाम देख सकें और समझ सकें.

एक लाख से अधिक छात्रों को था रिज़ल्ट का इंतजार

अप्रैल में आयोजित GUCET की परिक्षा में एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. जो इस परिक्षा परिणाम का बड़े लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. परिक्षा परिणाम जारी हो चुका है.

WEBSITES की सूची

परिक्षा परीणाम देखने के लिए शिक्षा आयोग ने निम्न WEBSITES का प्रबंध किया है.

English Summary: GSEB RESULT 2022, GSEB result kaise dekhen, click the link to download the result Published on: 13 May 2022, 11:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News