1. Home
  2. ख़बरें

प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में GRAP-3 नियम लागू, हाइब्रिड मोड पर होगी बच्चों की पढ़ाई

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-3 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड में चलेंगे, जिसमें पढ़ाई ऑनलाइन और फिजिकल दोनों होगी. नोएडा में ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही प्रदूषण पर काबू पाने के लिए वाहनों और सार्वजनिक परिवहन पर सख्ती की गई है.

लोकेश निरवाल
Delhi School
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर , हाइब्रिड मोड पर होगी बच्चों की पढ़ाई, सांकेतिक तस्वीर

Delhi Pollution: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर) में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है, जिसके चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. इस वजह से दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू किया गया है. GRAP-3 नियमों के अनुसार, कई सख्त कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदूषण का कहर कम हो सके. सरकार की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के लिए नए नियम/New Rules for Schools लागू किए गए हैं. आइए इन सभी नियमों के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

दिल्ली में स्कूलों के लिए नए नियम

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड/Hybrid Mode में चलाने का फैसला लिया गया है. इसका मतलब यह है कि पढ़ाई का तरीका अब बदल जाएगा. सरकार का यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया है.

  • कुछ कक्षाएं फिजिकल यानी स्कूल में होंगी.
  • कुछ कक्षाएं ऑनलाइन यानी घर से होंगी.

GRAP-3 नियम क्या हैं?

GRAP-3 लागू होने के साथ ही कुछ सख्त नियम लागू किए गए हैं:

  1. बीएस-मानक के वाहन बंद: दिल्ली में अब BS-3 मानक या उससे नीचे के मीडियम गुड्स वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
  2. आवश्यक वाहनों को छूट: जरूरी सामान लाने वाले वाहनों को इस नियम से छूट दी गई है.
  3. इंटरस्टेट बसें बंद: एनसीआर से दिल्ली में आने वाली डीजल बसों पर रोक लगाई गई है. हालांकि, इलेक्ट्रिक और CNG बसों को छूट दी गई है ताकि परिवहन व्यवस्था प्रभावित न हो.

नोएडा स्कूल टाइमिंग में बदलाव

प्रदूषण के अलावा ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों की समय सारणी में बदलाव किया है.

  • नया समय: नोएडा के ज्यादातर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2:25 बजे तक चलेगी.
  • लागू तिथि: यह समय 17 दिसंबर, 2024 (मंगलवार) से लागू हो गया है, जोकि अगले आदेश तक जारी रहेगा.

दिल्ली का प्रदूषण स्तर

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब होता जा रहा है. सोमवार को दोपहर 2 बजे तक दिल्ली का AQI 367 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता के बिगड़ते हालात का मुख्य कारण प्रदूषण का बढ़ना और सर्दियों में हवा की धीमी गति है.

प्रदूषण के कारण उठाए जा रहे कदम

दिल्ली में प्रदूषण/ Pollution in Delhi पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं:

  1. स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर चलाना.
  2. प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक.
  3. सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक और CNG बसों को छूट.
  4. ठंड और कोहरे के कारण स्कूल टाइमिंग में बदलाव.

बच्चों और लोगों के लिए सुझाव

  1. प्रदूषण के समय घर से बाहर निकलने से बचें.
  2. बाहर जाते समय मास्क पहनें.
  3. बच्चों को बाहर खेलने देने से पहले AQI की जानकारी जरूर लें.
  4. घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें.
  5. स्वस्थ रहने के लिए हल्का व्यायाम और पौष्टिक खाना खाएं.

इन क्षेत्रों के स्कूलों में होगी 'हाइब्रिड मोडपर पढ़ाई

सरकार के द्वारा जारी किए गए प्रदूषण स्तर पर नए नियमों के तहत आज यानी 17 दिसंबर, 2024 से ही दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कई स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई 'हाइब्रिड मोड'/Children's Education 'Hybrid Mode' पर होगी. ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके और साथ ही पढ़ाई में भी कोई रुकावट न आए.

English Summary: GRAP 3 rules implemented delhi ncr schools shift to hybrid mode latest news Published on: 17 December 2024, 11:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News