ग्राम सचिवालय, आंध्र प्रदेश (एपी) ने कई पदों पर सरकारी भर्ती (Government Vacancies) निकाली हैं. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या - 566 पद
पद का नाम-
ग्राम / वार्ड वालंटियर (Gram/Ward Vonlunteer)
नौकरी करने का स्थान: आंध्रप्रदेश (Andhrapradesh)
ये ख़बर भी पढ़े: IBPS Clerk भर्ती के रिक्तियों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. जबकि ओबीसी, ईबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए विशेष छूट है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवार का चयन चयन समिति द्वारा MPDO / तहसीलदार / EO (PR & RD) से साक्षात्कार (Interview) के आधार पर तय किया जाएगा.
कैसे होगा उम्मीदवारों का मूल्यांकन
-
सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, कल्याणकारी गतिविधियों पर नॉलेज - 25 अंक
-
सरकारी कल्याण विभागों और कार्यक्रमों / गैर सरकारी संगठनों, संघ, सामाजिक गतिविधियों पर पिछला कार्य अनुभव पर - 25 अंक
-
नेतृत्व गुण, अच्छा संचार कौशल और सामान्य जागरूकता - 25 अंक
-
सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills) – 25 अंक
कैसे करें आवेदन ? (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार ग्राम सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट, gswsvolunteer.apcfss.inपर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही इससे संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार ये नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं https://gswsvolunteer.apcfss.in/Documents/Notification.pdf
Share your comments