1. Home
  2. ख़बरें

Stubble Burning: सिर्फ 5 रुपए के छोटे से कैप्सूल से पाएं पराली से छुटकारा और बढ़ाएं मिट्टी की उपजाऊ क्षमता

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute जिसे IARI के नाम से भी जाना जाता है.) पूसा (PUSA) के वैज्ञानिकों ने उत्तर भारत में पराली जलने की बढ़ती समस्या (Stubble Burning Problem) से निजात पाने के लिए एक हल ढूंढ लिया है.

मनीशा शर्मा
Stubble Burning capsule

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute जिसे IARI के नाम से भी जाना जाता है.) पूसा (PUSA) के वैज्ञानिकों ने उत्तर भारत में पराली जलने की बढ़ती समस्या (Stubble Burning Problem) से निजात पाने के लिए एक हल ढूंढ लिया है. यह इतना सस्ता है कि हर किसान को आसानी से  मिल जाएगा. हालांकि  अभी भी कई ऐसे किसान हैं जिन्हें इस समाधान के बारे में पता नहीं है. यह समाधान एक छोटे कैप्सूल के रूप में है. जोकि किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम अपने इस लेख में आपको इस कैप्सूल के बारे में बताएंगे, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

कितने कैप्सूल की पड़ती है आवश्यकता

आपको एक एकड़ (Hectare) खेत के कचरे को उपयोगी खाद में बदलने के लिए सिर्फ 4 कैप्सूल की आवश्यकता पड़ती है.

कहां मिलेगा ये कैप्सूल

किसानों को इस कैप्सूल को प्राप्त करने के लिए पूसा, नई दिल्ली (PUSA, New Delhi) आना होगा.

कैसे खेत का कचरा बन जाता है खाद

PUSA में माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Microbiology department) के प्रधान वैज्ञानिक, युधवीर सिंह, जो इस कैप्सूल को विकसित करने वाली टीम का हिस्सा थे, उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों की एक टीम पिछले पंद्रह वर्षों से इस परियोजना पर काम कर रही है. इस कैप्सूल के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट  नहीं है. इसके अलावा, इसके उपयोग के साथ, खेत अपशिष्ट विघटित हो जाता है और खाद बन जाता है. यह क्षेत्र की नमी को भी अधिक समय तक बनाए रखता है.

ये ख़बर भी पढ़े: हरियाणा और पंजाब के किसानों को रियायती मूल्य पर मिलेंगे प्रदूषण नियंत्रण (Pollution Control) के लिए कृषि यंत्र

Crop

कितनी कीमत का है ये कैप्सूल

इस एक छोटे कैप्सूल की कीमत सिर्फ 5 रुपए तय की गई है.

ऐसे करें खेतों में कैप्सूल का उपयोग

कृषि वैज्ञानिक युधवीर सिंह  के मुताबिक, खेत में इस्तेमाल कर5ने के लिए मिश्रण बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 150 ग्राम पुराना गुड़ लें, उसके बाद फिर इसे पानी में उबाल लें. अब उबलने के दौरान निकलने वाली सभी गंदगी को हटा दें.

  • गुड़ के घोल को ठंडा करें और फिर इसे लगभग 5 litre पानी में मिलाएं. इसमें लगभग 50 ग्राम बेसन मिलाएं.

  • 4 कैप्सूल लें और उन्हें घोल में अच्छी तरह मिलाएं. अधिक व्यास वाले प्लास्टिक या मिट्टी के बर्तन को प्राथमिकता दें.

  • बर्तन को कम से कम 5 दिनों के लिए गर्म स्थान पर रखें. एक परत पानी के ऊपर जम जाएगी. हमें उस परत को पानी में अच्छी तरह मिलाना है.

  • पानी डालते समय, हाथ में दस्ताने और मुंह पर मास्क जरूर लगाये

  • इसे पानी में मिलाने के बाद, आपका खाद घोल उपयोग के लिए तैयार है. इस की मात्रा लगभग 5 लीटर है और यह 10 क्विंटल भूसे को खाद में बदलने के लिए पर्याप्त है

English Summary: Stubble Burning Capsule: Get rid of starch from small capsules of just 5 rupees and increase soil fertility Published on: 18 September 2020, 02:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News