1. Home
  2. ख़बरें

सावधान! 25 सालों में बढ़ानी होगी 75% पैदावार वरना महामारी बनेगी भुखमरी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दुनिया में तेज़ी से बढ़ती आबादी आज खाद्यान्न के लिए जूझ रही है. इसकी सप्लाई के लिए हमको जो उपाय करने हैं उनमें फसलों की पैदावार में वृद्धि और उनकी सुरक्षा पहला कदम है. एक रिसर्च के अनुसार अगर यह काम हमने आगे आने वाले 25 सालों में नहीं किया, तो दुनिया की 20-25 प्रतिशत आबादी भूखी सोया करेगी.

प्रबोध अवस्थी
food supply and demand
food supply and demand

बढ़ती आबादी के साथ दुनिया में खाद्यान्न की मांग भी लगातर बढ़ रही है. आज भारत की आबादी लगभग 1.40 अरब हो गई है. इतनी इतनी बड़ी आबादी के लिए खाद्यान्न का बंदोबस्त करना दुनिया के किसानों के कन्धों पर ही है. दुनिया के 7 महाद्वीपों में सबसे ज्यादा आबादी भी एशिया महाद्वीप की ही है. दुनिया की कुल आबादी का लगभग 60 प्रतिशत भाग इस महाद्वीप पर ही रहता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर 25 वर्षों में 75 प्रतिशत खाद्यान्न की पैदावार नहीं बढ़ी, तो इसके दाम और भूख से मरने वालों की संख्या में खासा इजाफा होने वाला है.

सबसे ज्यादा की जाती है इन 10 फसलों की खेती

विशेषज्ञों के अनुसार पूरे एशिया में उत्पादित की जानें वाली कुल फसलों में 99 प्रतिशत हिस्सा केवल 24 फसलों की घरेलू प्रजातियों पर ही निर्भर करता है. इसी में अगर हम उत्पादन के लिहाज से दुनिया की टॉप 10 फसलों की बात करें, तो इनमें मक्का, गेहूं, चावल, आलू, चुकंदर, सोयाबीन, कसावा, जौ, शकरकंद और टमाटर शामिल हैं.

7 प्रतिशत भूमि पर उत्पादन करता है चीन

दुनिया में भारत और चीन सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं. जिसमें चीन दुनिया में 20-25 प्रतिशत आबादी के साथ केवल 7 प्रतिशत भूमि पर ही खेती करता है. समय के साथ बढ़ रही आबादी का पेट भरने के लिए सबसे पहले जो जरुरी है, वह है खाद्यान्न की सप्लाई करना. खाद्यान्न की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई प्राकृतिक और  तकनीकी प्रयास किए जा रहे हैं. हम इसके लिए उन्नत बीजों एवं उच्च सिंचाई सुविधाओं की दिशा में भी अग्रसर हैं.

ज्यादा उत्पादन के लिए कीटनाशक बनेंगे प्रहरी

भारत हो या कोई अन्य देश फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान उनमें लगने वाले कीटों से होता है. आज दुनिया भर में बन रहे अलग-अलग कीटनाशकों की सहायता से हम उन्नत फसलों की कल्पना कर दुनिया की बढ़ती आबादी का पेट भरने की राह की ओर अग्रसर हो सकते हैं. विशेषज्ञों और शोधों के अनुसार कीटनाशकों की फसल संरक्षण में एक अहम भूमिका है. 

यह भी देखें- ‘ऑस्ट्रेलियन केंचुआ’ खाद है फसलों के लिए वरदान, जानें कैसे तैयार करें?

यदि आगे आने वाले 25 वर्षों में हमने फसलों में लगने वाले रोगों के लिए उचित कीटनाशकों के प्रयोग को बढ़ावा नहीं दिया तो कुल पैदावार का कुछ प्रतिशत तो केवल फसल के खराब होने में चला जायेगा.

English Summary: grain yields food supply and demand crop protection food and agriculture Published on: 23 September 2023, 05:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News