1. Home
  2. ख़बरें

पीएम किसान योजना में आधार कार्ड से मिलेगा 2% ब्याज पर लोन और कर्जमाफी की सुविधा, जानें इसकी पूरी डिटेल

सरकार पीएम योजना के तहत लोगों को 2 प्रतिशत सब्सिडी और 50 प्रतिशत लोन माफ करने की बात कहीं गई है. आप भी इससे जुड़ी पूरी जानकारी जरूर हालिस कर लें.

लोकेश निरवाल
PM योजना
पीएम किसान योजना

कोरोना काल में सरकार आम जनता को आर्थिक तौर पर मदद करने की अपनी हर एक कोशिश को पूरी कर रही है. सरकार ने ऐसी कई योजनाएं भी बनी, जिससे लोगों को फायदा हो सके. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं से जुड़ा एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मैसेज में बताया गया है कि अब सरकारी की पीएम योजना से आप अब सिर्फ 2 प्रतिशत ब्याज की दर पर लोन ले सकते हैं. यहीं नहीं इस मैसेज में यह भी लिखा है कि आपका पीएम योजना के तहत 50 प्रतिशत की लोन राशि को माफ किया जाएगा.

तो चलिए जानते है क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई...

मैसेज की सच्चाई (truth of message)

इस महामारी के दौरान अगर लोगों को एक छोटी सी खुशखबरी की खबर भी उन्हें कहीं से मिलती है, तो लोग उस पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में पीएम योजना में आधार कार्ड से लोगों को 2 प्रतिशत ब्याज दर और 50 प्रतिशत लोन माफ किया जाएगा. ऐसे एक मैसेज लोगों के बीच भेजा जा रहा है, जिससे लोगों के बीच एक खुशी का माहौल सा बन गया है, लेकिन सरकार ने इस मैसेज को फर्जी बताया.

मैसेज को फर्जी बताया (message is fake)

पीएम योजना के तहत कर्ज माफ और लोन देने वाले मैसेज को सरकार ने फर्जी बताया है. इस बात की जानकारी पीआईबी फैक्ट चेक ने खुद अपने ट्वीट पर दी. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई गई है.

यह भी पढ़ेः PM Kisan FPO Yojana: किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार देगी सहायता राशि

यह मैसेज पुरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने यह भी कहा कि अगर आपको पीएम योजना से कोई भी लाभ या आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आपके फोन पर आ रहे है, तो वही पूरी तरह से फर्जी है. क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसे कई मैसेज आपको नहीं भेजे जाते है.

कैसे करें फैक्ट चेक (how to fact check)

वायरल मैसेज से जुड़ी अगर आपको कोई भी मैसेज मिलता है, तो उसे आप पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए भेज सकते है. इसके लिए आपको पीआईबी की आधिकारी साइड https://factcheck.pib.gov.in/ या +918799711259 और ईमेल [email protected] के द्वारा भी हम से संपर्क कर सकते है.

English Summary: Government talking about waiving loans and giving loans under PM scheme, know the whole truth here Published on: 16 February 2022, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News