
EPFO Pension Hike: केंद्र सरकार के द्वारा आम जनता के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलेगी. अनुमान है कि अगले कुछ महीनों के दौरान सरकार के द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में बदला किया जाएगा, जिसका लाभ सीधे तौर पर नागरिकों को मिलेगा. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए यह अच्छा मौका होगा. फिलहाल, कर्मचारी पेंशन योजना के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन राशि 1,000 रुपए प्रति माह निर्धारित है, जिसे अब सरकार 3 गुना बढ़ाने पर विचार कर रही है.
बता दें कि कर्मचारी पेंशन योजना की राशि में पिछले कई सालों से किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में अब इस योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर जोर दिया जा रहा है. बीजेपी सांसद बसवराज बोम्मई ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए श्रम मंत्रालय/Ministry of Labour से न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की सिफारिश की है. ताकि हर प्राइवेट कर्मचारी को भी पेंशन जैसी सुविधा का लाभ मिल सकें..
EPS क्या है (What is EPS?)
EPS यानी Employees' Pension Scheme एक रिटायरमेंट योजना है, जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा संचालित किया जाता है. यह योजना भारत सरकार द्वारा संगठित क्षेत्र (Organized Sector) में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी ताकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद नियमित मासिक पेंशन मिल सके. इस योजना की शुरुआत सरकार ने इसलिए की थी, ताकि प्राइवेट सेक्टर के भी लोग अपनी आगे की जिंदगी को सुकून से जी सकें.
पेंशन बढ़ाने की मांग
पिछले कई वर्षों से पेंशनर्स द्वारा इस राशि को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. योजना का कुल फंड लगभग 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है. साथ ही वर्ष 2020 में श्रम मंत्रालय ने इसे 2,000 रुपए करने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे वित्त मंत्रालय ने मंजूरी नहीं दी. EPF-95 स्कीम के तहत देशभर में करीब 186 संस्थान शामिल है. वहीं, वर्ष 2025 के बजट से पहले भी EPS पेंशनर्स ने वित्त मंत्री से इसे ₹7,500 करने की मांग रखी थी, लेकिन अब लग रहा हैं कि इस राशि में बढ़ोतरी की गुंजाइश है. क्योंकि हाल ही में बीजेपी सांसद बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने भी सरकार से न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की सिफारिश की है.
पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़कर हुई 3 गुना
सरकार कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) के तहत मिलने वाली न्यूनतम पेंशन राशि को तीन गुना बढ़ाने की तैयारी में है. मौजूदा समय में इस योजना के तहत लाभार्थियों को ₹1,000 प्रति माह की न्यूनतम पेंशन दी जाती है, जिसे बढ़ाकर ₹3,000 प्रति माह करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
EPS की मुख्य विशेषताएं
- नियोक्ता के EPF योगदान का 33% हिस्सा EPS में जमा होता है.
- वही शेष 67% EPF फंड में जमा होता है.
- अगर बात करे कुल शेष की तो EPS का कुल कोष 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक है.
- और इस योजना में शामिल कुल पेंशनर्स की सख्यां 5 लाख है.
- जिनमें से 6 लाख को न्यूनतम 1,000 रुपये की पेंशन मिलती है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments