एक बार फिर सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने ताबड़-तोड़ शानदार शुरूआत की है. युवाओं को उपहार देते हुए पीएमओ ने 75 हजार खाली पदों का विवरण मांगा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी मंत्रालयों एवं विभागों में जैसे डिफेंस, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल , संचार आदि में 30 जून 2019 तक खाली पड़े पदों पर आवेदन निकल सकते हैं.
इस दिन से शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया
देश के युवाओं को साथ जोड़ने के मकसद से 30 जून के आस-पास भर्ति आवेदन शुरू हो जाएंगें. माना जा रहा है कि खाली पड़े पदों पर स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सरकार से आदेश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी. वहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि असंगठित क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े योजनाओं का भी ऐलान हो सकता है.
मेक इन इंडिया पर भी होगी खास नज़र
माना जा रहा है कि मोदी की नई कैबिनेट सरकार मेक इन इंडिया योजना को बढ़ावा देगी, जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल, आईटी/टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ हो सकती है. साथ ही स्किल इंडिया पर जोर देने की वजह से नई नौकरियों के द्वार खुलेंगें.
वहीं मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलने की वजह से कारोबार करने की सुविधा पहले से अधिक हो सकती है और सरकारी आधुनिक हाई-स्पीड कम्युनिकेशन और इंटग्रेटेड लॉजिस्टिक अरेंजमेंट्स में भी भर्तियां निकल सकती है. कुल मिलाकर कहें तो मोदी की नई कैबिनेट से युवाओं को रोज़गार के सुनहरें अवसर मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा था, शायद इसी का परिणाम है कि सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार युवाओं पर खास फोकस कर रही है.
Share your comments