1. Home
  2. ख़बरें

Solar Street Light Subsidy: सोलर स्ट्रीट लाइट पर मिली रही भारी सब्सिडी, अप्लाई करना है बहुत आसान

भारत में कोयले का उपयोग करके बिजली का उत्पादन किया जाता है और कोयले के भंडार की कमी के कारण, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु सहित राज्यों ने लोड शेडिंग का सहारा लिया है. इसके चलते कई राज्य कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे एक बड़ी राहत मिलेगी. तो आइए इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Solar Street Light Subsidy
Solar Street Light Subsidy

भारत (India) में कोयले का उपयोग करके बिजली का उत्पादन किया जाता है और कोयले के भंडार की कमी के कारण, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु सहित राज्यों ने लोड शेडिंग का सहारा लिया है. इसके चलते कई राज्य कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे एक बड़ी राहत मिलेगी. तो आइए इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

सौर ऊर्जा है वरदान (Solar energy is a boon)

भारत दुनिया में बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता होने के नाते इस समय कठिनाइयों का सामना कर सकता है. ऐसे में सौर ऊर्जा (Solar Power) का इस्तेमाल सबसे अच्छा तरीका और विकल्प है.

सोलर स्ट्रीट लाइट पर सब्सिडी (Subsidy on solar street light)

सौर ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार तरह-तरह की सब्सिडी दे रही है और ऐसी ही एक ख़बर पंजाब (Punjab) से भी आ रही है. जी हां, पंजाब के नागरिकों को सोलर स्ट्रीट लाइट्स (Solar Street Light) लगवाने के लिए सब्सिडी (Subsidy) दी का रही है. बता दें कि इसकी जानकारी पंजाब के डिप्टी कमिश्नर रविंद्रपाल सिंह सिंधु (Deputy Commissioner Ravindrapal Singh Sindhu) ने दी है.

पहले आओ पहले पाओ (First come first get)

सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light)  पर सब्सिडी गांव निवासियों के लिए एक सुनहरा मौका है. इस सब्सिडी का लाभ पहले आओ पहले पाओ द्वारा दिया जायेगा. बता दें कि स्ट्रीट लाइट 75 वाट सोलर पैनल, 12 वाट की लाइट, 12.8 वी, 30 एएच लीथियम फैरो फारेस्ट बैटरी के साथ अन्य चीज़ शामिल रहेंगी.

यह भी पढ़ें: Solar Rooftop Subsidy Yojana: बिल्कुल मुफ्त छत पर लगवाएं सोलर पैनल, जानिए ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

सोलर स्ट्रीट लाइट की विशेषताएं  (Important features of solar street light)

  • चूंकि ये लाइट वायरलेस हैं, इसलिए नियमित स्ट्रीट लाइट की तुलना में चोरी का जोखिम अधिक होता है.

  • कोयले को बचाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है.

  • यह अन्य स्ट्रीट लाइटों की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसकी लाइफ उतनी ही लम्बी है.

  • रिचार्जेबल बैटरियों को जीवनकाल में कुछ बार बदलने की आवश्यकता होती है.

  • चरम मौसम की स्थिति में, नियमित निगरानी का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि पीवी पैनलों पर धूल या नमी की परत होने की संभावना होती है जिसके परिणामस्वरूप बिजली उत्पादन में कमी आती है.

कहां करें अप्लाई (Apply Here)

सोलर स्ट्रीट लाइट (Solar Street Light)  लगवाने के लिए जो भी इच्छुक व्यक्ति है, वो इसका लाभ पेड़ा की वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं. पेड़ा की वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक https://www.peda.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.

English Summary: Government is giving huge subsidy on solar street light Published on: 24 December 2021, 02:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News