1. Home
  2. ख़बरें

PM FASAL BIMA YOJNA: सरकार ने जारी किए 258 करोड़ की धनराशि, ऐसे चेक करें अपना नाम

भारत सरकार ने किसानों के हित के लिए 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम जारी कर दिया है.

रवींद्र यादव
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विंड पोर्टल के लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सालों से लंबित पड़े किसानों के बीमा क्लेम जारी किया है. इस दौरान उन्होंने 5 लाख 60 हजार किसानों को लाभान्वित करते हुए 258 करोड़ का बीमा क्लेम जारी कर दिया है.

आपको बता दें विभिन्न राज्यो का प्रीमियम सब्सिडी लंबे समय तक लंबित पड़े रहने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, और काफी ज्यादा किसानों के क्लेम लबिंत पड़े हुए थे. जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराया था और अपने क्लेम का इंतजार कर रहे थे उन किसानों के लिए यह एक बड़ी खबर है. भारत सरकार ने उन सभी किसानों के लिए कुल राशि 258 करोड़ रुपये की कुल धनराशि आवंटित कर दी है. अगर आप भी इस क्लेम के इंतजार में थे तो अपना नाम देखने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जाने फसल बीमा योजना के बारे में

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. इसका लक्ष्य खेती के क्षेत्र में अच्छे उत्पादन को बढ़ावा देना था. इसमें किसानों को होने वाले अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न फसल क्षति के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना तथा खेती में अपनी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना है. इस योजना के अंतर्गत खराब मौसम या दूर्घटना के चलते फसल बर्बाद होने पर किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा उनका भगतान किया जाएगा.

देश के किसानों की फसल हर वर्ष बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हो जाती है. जिसका किसानों पर आर्थिक और मानसिक रूप से असर पड़ता है. ऐसे में यह फसल बीमा योजना किसानों के आर्थिक हालात सुधारने में एक वरदान के तौर पर साबित हुई है.

बिना राज्य सरकार की प्रीमियम के होगा भुगतान

विदित हो कि फसल बीमा योजना करे तहत किसान को 2 प्रतिशत प्रीमियम ही भुगतान करना होता है. बाकी कि प्रीमियम की राशि राज्य सरकार व केंद्र सरकार वहन करती है, जिसमें किसानों के समक्ष यह एक बड़ी समस्या पनप रही थी कि राज्य सरकारें अपना प्रीमियम समय पर नहीं जमा करवा रहीं थीं. इस वजह से किसानों को मुआवजा समय पर नहीं मिल पा रहा था. अब केंन्द्र सरकार ने इसका समाधान निकाल दिया है. अब किसानों को राज्य सरकारों के प्रिमियम के भुगतान का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. उनका मुआवजा सही समय पर मिलता रहेगा.  

ये भी पढ़ें: रोजगार मेले में मिलेगी 70,000 युवाओं को जॉब, अगर आप भी चाहते हैं नौकरी तो ऐसे करें अप्लाई

पीएम फसल बीमा योजना के तहत भारती अक्सा, बजाज आलियंज, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एरगो, चोलामंडलम, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, इफको टोकियो, नेशनल इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल समेत करीब 2 दर्जन इसंयोरेंस कंपनियां किसानों को फसल बीमा मुहैया कराती हैं.

English Summary: Government has released an amount of 258 crores, check your name like this Published on: 21 July 2023, 05:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News