1. Home
  2. ख़बरें

सरकारी कर्मचारी अब ऑफिस में नहीं चला पाएंगे फेसबुक और वॉट्सऐप

डेटा सिक्योरिटी और हैकिंग जैसी खबरें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार सोशल मीडिया को लेकर पॉलिसी जारी की है.तो अगर आप सरकारी कर्मचारी है और दफ्तर में काम करने के दौरान फेसबुक और वॉट्सऐप चलाते है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. नई पॉलिसी के तहत अब सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिस के कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल और फिर किसी भी दूसरे डिवाइस पर फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि ऑफिस में सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पूर्व कर्मचारियों को अनुमति लेनी पड़ेगी.

किशन
north block

डेटा सिक्योरिटी और हैकिंग जैसी खबरें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पहली बार सोशल मीडिया को लेकर पॉलिसी जारी की है.तो अगर आप सरकारी कर्मचारी है और दफ्तर में काम करने के दौरान फेसबुक और वॉट्सऐप चलाते है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. नई पॉलिसी के तहत अब सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिस के कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल और फिर किसी भी दूसरे डिवाइस पर फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि ऑफिस में सोशल मीडिया के इस्तेमाल से पूर्व कर्मचारियों को अनुमति लेनी पड़ेगी.

मंत्रालय ने जारी किया 24 पन्नों का नोट

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत सरकारी अधिकारियों के अलावा यहां पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पूरे स्टाफ, कंसलटेंट और थर्ड पार्टी इन्फॉर्मेशन सिस्टम, सुविधा और कम्युनिकेशन सिस्टम को मैनेज करने वालों को शामिल कर लिया गया है. गृह मंत्रालय ने अपनी तरफ से 24 पन्नों के नोट में कहा है कि यह लोग किसी भी अधिकारिक सूचना को सोशल मीडिया और सोशल नेट वर्किग साइट पर सार्वजनिक नहीं करेंगे. ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक सरकार की तरफ से आदेश जारी न हों.

faceebok

ई-मेल को लेकर जारी हुए निर्देश

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में ई-मेल को लेकर सरकारी कर्माचारियों को भी कहा है कि कोई भी सीक्रेट और गोपनीय सूचनाएं ईमेल के सहारे ना भेजी जाएं. इसके अलावा अधिकारिक ईमेल अकांउटस को पब्लिक वाई-फाई पर ना खोले. इसके अलावा मीडिया एक्सेस कंट्रोल यानि कि मैक अड्रैस को अपनाने की सलाह दी गई है.

सभी कर्मचारियों को हिदायत

नई पॉलिसी के तहत सरकारी कर्मचारियों को बिना प्रमाणिक अधिकार के ऑफिस के बाहर यूएसवी डिवाइस को ले जाने की परमिशन नहीं है. मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी कर्मचारी सीक्रेट दस्तावेज प्राइवेट क्लाउड सर्विसेज जैसे गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स, आईक्लाउड पर स्टोर नहीं करेगा.  अगर मना करने के बाद भी किसी सरकारी कर्माचरी ने इस तरह का कोई कार्य किया तो उसके खिलाफ डेटा को लीक करने के मामले में कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें !

9 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को होगा 30 हजार रुपए का फायदा !

English Summary: Government employees will not be able to use social media in office Published on: 15 July 2019, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News