1. Home
  2. ख़बरें

बड़ी खुशखबरी: अब ग्रामीण महिलाएं कमाएंगी हर महीना 6 हजार रुपए, ऐसे मिलेगा ग्रामीण आजीविका मिशन से रोजगार

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की आर्थिक स्थिति कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बिगड़ गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण परिवारों को रोजगार का नया अवसर प्रदान करने जा रही है. दरअसल, राज्य सरकार एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. इस योजना का नाम ग्रामीण आजीविका मिशन है.

कंचन मौर्य

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों की आर्थिक स्थिति कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बिगड़ गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण परिवारों को रोजगार का नया अवसर प्रदान करने जा रही है. दरअसल, राज्य सरकार एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. इस योजना का नाम ग्रामीण आजीविका मिशन है. बता दें कि इस वक्त महानगरों और दूसरे राज्यों से श्रमिक लगातार अपने गांव लौट रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने करीब 5.5 लाख परिवारों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का विचार किया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूर परिवारों को रोजगार से जोड़ने का निर्देश भी दे दिया है. इससे महिलाएं हर महीने आसानी से 6 हजार रुपए कमा सकती हैं.  

महिलाओं ने चुना स्वरोजगार

राज्य सरकार द्वारा मैपिंग कराई जा रही है. इसके जरिए ग्रामीण परिवारों की महिलाओं से पूछा जा रहा है कि वह किस तरह का काम करना पसंद करेंगी और उन्हें उस काम के लिए प्रशिक्षण देने की आवश्कयता होगी या नहीं. इनका जवाब देते हुए महिलाओं ने स्वरोजगार का काम करना चुना है. इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जो कि कौशल विकास मिशन के तहत 10 तक चलेगा. इस प्रशिक्षण के पूरे होते ही महिलाओं को गांव की स्वयं सहायता समूह से जोड़ दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें तत्काल काम शुरू करने के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

योजना पर खर्च होगा 400 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जोड़ी जाने वाली महिलाओं को रोजगार देने के लिए  400 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. बता दें कि इस राशि से ग्रामीण परिवार की करीब 5 लाख महिलाओंरो रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद के लिए 15 मई से करें आवेदन, ये राज्य सरकार डालेगी खाते में पैसा

इन कामों से जोड़ी जाएंगी महिलाएं

  • फेस मास्क

  • सेनिटाइज़र निर्माण

  • पीपीई किट

  • स्कूल ड्रेस

  • आचार-मुरब्बा निर्माण

  • सिलाई

  • मसाला पिसाई व पैकिंग

  • धूप-अगरबत्ती

  • सोलर लैंप निर्माण

  • पशुपालन

  • सब्जी की खेती और कारोबार

  • घरेलू सामान बेचने काम

  • बिल्डिंग मैटेरियल बिक्री

मौजूदा समय में मास्क, सेनिटाइज़र समेत पीपीई किट बनाना का काम सबसे बड़ा है. इसके अलावा स्कूल ड्रेस तैयार करने का काम भी शुरू होने वाला है. बता दें कि आने वाले समय में करीब 1 करोड़ स्कूल ड्रेस तैयार करनी हैं. ऐसे में ग्रामीण परिवार की महिलाओं को बड़ी संख्या में सिलाई के काम से जोड़ा जाएगा. इससे महिलाएं 5 से 6 महीने तक आसानी से 6 हजार रुपए  कमा सकती हैं. 

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं बनी जरूरमंदों का सहारा

English Summary: Good news UP government will give employment to rural women through rural livelihood mission Published on: 13 May 2020, 07:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News