1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! अब किसानों को सालाना 12 हजार रुपये मिलेगा, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अगर आप एक किसान हैं और राजस्थान के निवासी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021) के प्रारूप को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने 1000 रुपये सब्सिडी देने का प्रावधान है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana के प्रारूप को मंजूरी दे दी है.

विवेक कुमार राय
Agriculture News
Agriculture News

अगर आप एक किसान हैं और राजस्थान के निवासी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021) के प्रारूप को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने 1000 रुपये सब्सिडी देने का प्रावधान है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana के प्रारूप को मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं (Metered Agricultural Consumers) को बिजली के बिल पर प्रतिमाह 1000 रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये सालाना सब्सिडी दिया जाएगा. इससे सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

कृषि उपभोक्ताओं को जारी किए जाएंगे बिजली बिल (Electricity bills will be issued to agricultural consumers)


Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana  का लाभ मई 2021 से मिलना शुरू होगा. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर पात्र कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किए जाएंगे. अनुपातिक आधार पर बिजली बिल का 60% अधिकतम एक हजार रुपये प्रतिमाह देय होगा.

बिजली बिल बकाया नहीं होने पर ही दी जाएगी सब्सिडी राशि (Subsidy amount will be given only if electricity bill is not due)

हालांकि, केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं आयकरदाता कृषि उपभोक्ता सब्सिडी राशि के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके तहत पात्र उपभोक्ताओं को अपने बैंक खाते को आधार संख्या के साथ जोड़ना होगा. संबंधित उपभोक्ता के विरूद्ध विद्युत वितरण निगमों का बकाया नहीं होने पर ही सब्सिडी राशि दी जाएगी.

किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी सब्सिडी राशि (Subsidy amount will be deposited in the bank account of farmers)


बकाया भुगतान कर देने पर उपभोक्ता को सब्सिडी राशि आगामी विद्युत बिल पर देय होगी. यदि कोई किसान बिजली का कम इस्तेमाल करता है और उसका बिल एक हजार रुपये से कम है,

तो वास्तविक बिल एवं सब्सिडी राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी. इससे किसानों में बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा.

English Summary: Good News! Now farmers will get 12 thousand rupees annually Published on: 11 June 2021, 11:30 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News