आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम रहा. अहम इसलिए क्योंकि आज राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट सत्र के दौरान कई लाभकारी योजनाओं का जिक्र किया गया. योगी 2.0 के इस महाबजट में आम जन से लेकर किसान, युवा और वृद्धजनों के लिए काफी घोषणाएं की गईं हैं. इन्हीं में से एक वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है.
किसान और दिव्यांगजनों को मिला तोहफा
उत्तर प्रदेश के बजट सत्र 2023-24 में योगी सरकार ने वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपए की राशि तय की है. साथ ही दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 1120 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए वित्त मंत्री ने 42 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की है.
'नए उत्तर प्रदेश' का विकासोन्मुखी बजट
— Government of UP (@UPGovt) February 22, 2023
वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023 -2024 के बजट में ₹7,248 करोड़ का बजट प्राविधान प्रस्तावित है pic.twitter.com/HGjDOA0lwH
वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना क्या है?
वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के निर्धन निराश्रित वृद्धजनों को 400 रुपए की मासिक राशि दी जाती है. साथ ही 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपए मासिक पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः अटल पेंशन योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या है नए नियम
Share your comments