1. Home
  2. ख़बरें

पशुपालकों के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश में खुलेगी इंटरनेशनल पशुचिकित्सा यूनिवर्सिटी...

बीजेपी सरकार और खासकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गायों के प्रति प्रेम जगजाहिर है और अब जल्द ही यूपी में गायों की देखभाल को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय पशुचिकित्सा यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।

बीजेपी सरकार और खासकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गायों के प्रति प्रेम जगजाहिर है और अब जल्द ही यूपी में गायों की देखभाल को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय पशुचिकित्सा यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह से पशुओं-मवेशियों की देखभाल और खासकर गायों पर केंद्रित होगी। यूनिवर्सिटी के लिए यूपी सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भेज दिया है। मथुरा से विधायक व यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा तैयार विस्तृत नोट के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है।

अपने नोट में सरकार ने कहा कि पशुपालन हमेशा से अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग होने के साथ-साथ लोगों में आध्यात्मिक विश्वास की वजह है। ब्रज क्षेत्र में गायों को पावन माना गया है और उनकी पूजा होती है। यही नहीं मानवजाति के विकास के समय से ही पशुपालन जीवन का अहम हिस्सा रहा है। राज्य सरकार ने नोट के माध्यम से कहा कि इस केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन की खोज मथुरा में की गई है जहां 2001 से स्थापित राज्य स्तरीय दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मौजूद है। 

पशुचिकित्सा यूनिवर्सिटी के वीसी कृष्ण मुरारी पाठक ने बताया, 'हमारे पास 2250 एकड़ की जमीन उपलब्ध है। इसमें से 1450 एकड़ जमीन खेतीबारी के लिए और बची हुई जगह फैकल्टी के लिए है। इस जमीन पर नया कैंपस बनाया जा सकता है। प्रस्ताव के अनुसार इंटरनैशनल पशुचिकित्सा यूनिवर्सिटी को केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यूनिवर्सिटी की लागत 510 करोड़ रुपए तक होगी। इसके लिए जो यूनिवर्सिटी पहले से है या तो उसे ही अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में बदला जाएगा या फिर नया कैंपस बनने की संभावना भी है। 

English Summary: Good news for cattle-eaters, opened in Uttar Pradesh, International Veterinary University ... Published on: 24 December 2017, 01:36 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News