1. Home
  2. ख़बरें

Good News! बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी..666 दिनों की विशेष योजना हुई शुरू

केनरा बैंक (Canara Bank) ने ट्वीट किया है कि, ग्राहक अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने विशेष जमा योजना की शुरुआत की है.

मनीशा शर्मा
bank
बैंक की ब्याज दर में वृद्धि

बैंक अपने ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए कई तरह की योजनाएं (Bank Schemes 2022) शुरू करते रहते हैं. ऐसे में अब केनरा बैंक (Canara Bank Scheme) ने 666 दिनों के कार्यकाल के लिए एक विशेष सावधि जमा योजना (Fixed Deposit Scheme) शुरू की है. इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र के ऋणदाता अपने नियमित ग्राहकों को 7% की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 7.5% की दर से ब्याज मिलता है. राज्य के स्वामित्व वाले बैंक द्वारा शुरू की गई, यह विशेष सावधि जमा योजना ₹2 करोड़ से कम राशि के लिए है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केनरा बैंक द्वारा शुरू की गई यह विशेष सावधि जमा योजना आम जनता को 7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को उनके पैसे पर 7.5 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता है.

इंडियन बैंक ने FD रेट बढ़ाएं  

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) ने सावधि जमा योजनाओं पर ब्याज दरों (FD Schemes Interest Rate) में वृद्धि की है. नई ब्याज दरें 4 अक्टूबर से प्रभावी हैं. तदनुसार ब्याज दरों को 0.05% से बढ़ाकर 0.50% कर दिया गया है.

ब्याज दर में वृद्धि

इंडियन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 610 दिनों के लिए 6.25% ब्याज पर एक विशेष सावधि जमा योजना भी प्रदान करता है. आरबीआई ने 30 सितंबर को रेपो रेट (Rapo Rate) बढ़ाकर 5.9% कर दिया था. इसके बाद इंडियन बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा दिया है.

नई ब्याज दरें

  • 121 - 189 दिन: 3.85%

ये भी पढ़ें: Post Office Gram Sumangal Scheme: इस स्कीम में करें 95 रुपए निवेश और पाएं 14 लाख का रिटर्न

  • 181 दिन - 9 महीने : 4.5%

  • 9 महीने - 1 साल : 4.75%

  • 1 वर्ष: 5.5%

  • 2 साल: 5.6%

English Summary: Good news for canara bank customers..666 days special fixed deposit plan started Published on: 08 October 2022, 10:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News