1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य के किसान नदी में बहा रहे लहसुन! जानें इसके पीछे का बड़ा कारण

राजस्थान के किसान इन दिनों बेहद परेशान हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां के कुछ इलाकों के किसान लहसुन नदी में बहाने को मजबूर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर नदी में ढेर सारे लहसुन को बहाते किसानों का वीडियो भी देखने को मिल जायेगा.

अनामिका प्रीतम
farmers of baran district
farmers of baran district

राजस्थान से एक ऐसी खबर सामने आई है जो किसानों के दुख को बयां करने के लिए काफी है. राज्य के कुछ इलाकों के लहसुन की खेती करने वाले किसान इतना परेशान हो गए हैं कि अपने हाथों से अपने पैदावार को नदी में बहाने पर मजबूर हो गए हैं. जरा सोचिए, इतनी मेहनत से लहसुन की खेती करने के बाद किसान भला क्यों अपने खेतों से निकले लहसुन को बहा रहे हैं.

दरअसल, राज्य के बारां जिले के बोहत कस्बे सहित आसपास के गांवों के लहसुन फसल उत्पादक किसान लहसुन का सही दाम नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं. यही वजह है कि वो अपने लहसुन को मंडी लें जाने की बजाय उसे नदी में बहा देना उचित समझ रहे हैं. मीडिया में जारी एक वीडियो में तो एक किसान ट्राली भरकर लहसुन को नदी में बहाते नजर आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लहसुन उत्पादक किसानों की मानें तो बीते कई सालों से वहां लहसुन की खेती हो रही हैं लेकिन इस बार जो स्थिति लहसुन के रेट कम होने से हो रही हैऐसी स्थिति पहले कभी देखने को नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: अक्टूबर में बुवाई: लहसुन की खेती करने का तरीका और उन्नत किस्में

स्थानिय किसानों का कहना है लहसुन की खेती करने में प्रति बीघा उन्हें कुल 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आ जाता है. लेकिन इसे मंडी में बेचने जाओ तो इसकी कीमत बस 1 रूपये से लेकर 11 रुपये किलो मिल रही है.

इससे मुनाफा तो छोड़िए खेती में लगे पैसे का आधा भी नहीं निकल पायेगा. यही नहीं किसानों का कहना है कि इससे लहसुन को मंडी तक लें जाने का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है. इसलिए हम इसे नदी में बहा दे रहे हैं.

English Summary: Farmers of this state are shedding garlic in the river! Know the big reason behind this Published on: 07 October 2022, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News