1. Home
  2. ख़बरें

Hero Motocorp का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 165 किमी

Hero Motocorp VIDA V1 E-scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली ई-स्कूटर लॉन्च की है. इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू है.

अनामिका प्रीतम
Hero Motocorp's
Hero Motocorp's

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तरफ लोग तेजी से रुख कर रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने ई-सेगमेंट में तरह-तरह के वाहन लॉन्च कर रही है.

इसी कड़ी में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने आज शुक्रवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 लॉन्च किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स....

Hero Motocorp ने दो वैरिएंट में E-scooter किया लॉन्च

Hero Motocorp ने अपने ईवी ब्रांड VIDA के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें से पहला VIDA VPRO और दूसरा VIDA VPLUS है. बता दें कि स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म (VIDA Platforms) और वीडा सर्विसेज (VIDA Services) भी लॉन्च की गई है.

Hero Motocorp के पहले E-scooter की कीमत

VIDA VPRO की एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए बताई जा रही है. तो वहीं VIDA VPLUS की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है. इनकी ​​बुकिंग आप 10 अक्टूबर से कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: Hero Motocorp: इस प्लेटफॉर्म पर बेचें अपने पुराने वाहन, मिलेगी अच्छी कीमत, पढ़ें पूरी खबर

जानें, VIDA VPRO के फिचर्स

Vida VPro टॉप-स्पेक वैरिएंट के साथ लॉन्च की गई है. कंपनी का दावा है कि Vida VPro एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर चलेगी. इसमें 3.94 kWh बैटरी दी गई है, जिससे 65 मिनट से भी कम समय में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है.

जानें, VIDA V1 PLUS के फिचर्स

Vida VPlus सिंगल चार्ज यानी एक बार चार्ज करने पर 143 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. इसमें 3.44 kWh स्वैपेबल बैटरी दी गई है जो की फास्ट चार्जिंग का काम करेगी.

English Summary: Hero Motocorp's first electric scooter launched, will run 165 km on a single charge Published on: 07 October 2022, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News