हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल खेती-किसानी के लिए कृषि लोन (Agriculture Loan) लेने वाले किसानों को अब लोन का भुगतान करने के लिए तीन महीने की और मोहलत दी गई है. इससे पहले सरकार (Central Government) ने केसीसी (KCC) पर लिए गए लोन को जमा करने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी थी. जोकि बढ़ाकर अब 30 सितंबर, 2021 कर दी गई है. इस घोषणा से हरियाणा के लगभग 3 लाख 50 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
वहीं हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल (Haryana Cooperation Minister Dr. Banwari Lal) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार (State Government) ने इस कोरोना काल में कोरोना की मार झेल रहे किसानों को कुछ हद तक राहत देते हुए यह निर्णय लिया है, ताकि कुछ हद तक उनका बोझ कम किया जा सके. इस घोषणा से लगभग 35 करोड़ रुपये की ब्याज राहत प्राप्त होने की संभावना है.
रबी फसल की भुगतान की तारीख (Rabi crop payment date)
इस घोषणा के तहत रबी फसल (Rabi Crop) की भुगतान की तारीख 01-09-2020 से 28-02- 2021 तक थी. इसका भुगतान 30-06-2021 इससे पहले किया जाना था. जोकि बढ़ाकर 31-08-2021 कर दिया है.
खरीफ फसल की भुगतान की तारीख (Kharif crop payment date)
सहकारिता मंत्री के अनुसार, खरीफ फसल (Kharif Crop) 2021 के पहले की तारीख 01-03-2021 से 31-08-2021 तक थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30-09-2021 कर दिया गया है.
हालांकि, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan credit card) द्वारा जो कृषि लोन दिया जाता है, उसके भुगतान की तारीख अभी तक 30 जून ही है. इसकी तारीख आगे बढ़ाने पर अभी तक केंद्र सरकार ने कोई घोषणा नहीं किया है.
15 जुलाई तक मिलेगा लाभ (Benefits will be available till July 15)
इसके अलावा हरियाणा सरकार ने ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना (Mera Pani Meri Virasat Scheme) के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई, 2021 तक कर दी है. इस योजना के अंतर्गत फसल विविधीकरण (Crop Diversification की मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें किसानों को धान की बजाय पानी की बचत करने वाली फसलों की बिजाई करने पर 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
Share your comments