1. Home
  2. ख़बरें

MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ

इस बार MFOI किसानों के लिए बेहद खास होने वाला है. इसमें आयोजित हो रहा है 'ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क (GFBN) समिट', जो एक ऐसा ऐतिहासिक अवसर है, जब देश-विदेश से 5000 से भी अधिक किसान उद्यमी, नवाचार करने वाले युवा, खरीदार, निवेशक और नीति निर्माता एक ही मंच पर एकत्रित होंगे.

विवेक कुमार राय
Global Farmer Business Network
Global Farmer Business Network (GFBN)

कभी सोचिए, जब देशभर के हजारों किसान, युवा नवाचारकर्ता, बड़े खरीदार, निवेशक, और नीति बनाने वाले लोग एक ही जगह इकट्ठा हों – तो क्या नज़ारा होगा? कुछ ऐसा ही ऐतिहासिक और प्रेरणादायक दृश्य होगा 7 से 9 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के ICAR परिसर में, जहां आयोजित होगा – Millionaire Farmer of India (MFOI) अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण, और उसके साथ-साथ एक भव्य आयोजन – Global Farmer Business Network (GFBN) Global Farmer Business Summit.

यह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं है. यह एक ऐसा मंच है, जहां 5,000 से ज़्यादा किसान-उद्यमी, अपने-अपने खेतों और मेहनत से निकली कहानियां लेकर आएंगे. इनके साथ होंगे देश और विदेश से आए व्यापारी, निर्यातक, तकनीकी विशेषज्ञ, निवेशक और सरकारी अधिकारी, जो सब मिलकर किसानों को एक नई दिशा देने के लिए यहां आ रहे हैं.

इस समिट का उद्देश्य असली बदलाव की शुरुआत करना है – ऐसा बदलाव, जहां किसान को सिर्फ अन्नदाता नहीं बल्कि एक सफल बिज़नेस लीडर के रूप में देखा जाए. जहां किसान सिर्फ उत्पादक नहीं, बल्कि अपने उत्पाद का दाम खुद तय करने वाला, अपना ब्रांड बनाने वाला और देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाला बने.

पहला दिन: किसान से एग्री-प्रेन्योर (उद्यमी किसान) बनने की शुरुआत

थीम: सोचो, सीखो, और कदम बढ़ाओ
मुख्य बात: बिज़नेस माइंडसेट बनाना

पहले दिन की झलकियां:

  • भारतीय किसान की भूमिका को पुनः परिभाषित करने के लिए ऐतिहासिक शपथ का अवसर

  • मेहनती किसानों की सच्ची और प्रेरणादायक कहानियां

  • कैसे ब्रांड बनाएं, डिजिटल बनें, और छोटा बिज़नेस बड़ा करें

  • ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने वाले किसानों को सम्मान

  • देश के बड़े कृषि नेताओं के नेटवर्किंग का मौका

दूसरा दिन: बाज़ार तक पहुंच और व्यापारिक रिश्ते

थीम: बाज़ार ही सबसे बड़ा गुरु है
मुख्य बात: किसान सीधे व्यापार करें

दूसरे दिन की झलकियां:

  • लाइव डील और खरीदारों से सीधी बात

  • एक्सपोर्ट (निर्यात) कैसे शुरू करें – व्यावहारिक जानकारी

  • हर किसान और FPO को मंच और पहचान

  • अलग-अलग सेक्टर पर खास सेशन

  • MFOI स्टेट अवार्ड – जो किसान राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं

  • बड़े खरीदारों, एक्सपोर्टर्स और निवेशकों से निजी मुलाकात

 

तीसरा दिन: निवेश, नवाचार और ग्लोबल किसान की उड़ान

थीम: सपनों को ताक़त दो
मुख्य बात: निवेश और नवाचार के जरिए किसान सशक्तिकरण

तीसरे दिन की झलकियां:

  • भारत और दुनिया के स्टार किसानों के प्रेरणादायक भाषण

  • लाइव निवेश सत्र और किसान स्टार्टअप पिच

  • एग्रीटेक प्रदर्शनी और नवाचार प्रदर्शन

  • किसान-प्रथम नीति संवाद

  • निवेशकों द्वारा किसानों को रिवर्स पिच

  • MFOI नेशनल अवार्ड – देश के सबसे कामयाब किसानों को सम्मान

  • VVIF गोल्ड और डायमंड सम्मान

  • अंतरराष्ट्रीय किसानों को विशेष सम्मान

  • ग्रैंड गाला सेलिब्रेशन एंड नेटवर्किंग नाइट

अब वक्त है कि आप भी इस मंच का हिस्सा बनें और अपने खेत को एक सफल बिज़नेस में बदलें.

English Summary: GFBN Global Farmer Business Summit at MFOI 2025 what is Global Farmer Business Network Published on: 17 May 2025, 02:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News