1. Home
  2. ख़बरें

राष्ट्रपति निलयम में पुष्प और बागवानी का महोत्सव, सिकंदराबाद में 29 दिसंबर से आयोजित होगा 'गार्डन फेस्टिवल'

सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 29 दिसंबर, 2024 से 15 दिवसीय उद्यान उत्सव आयोजित होगा. यह आयोजन कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में नवाचार और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा. विषयगत स्टाल और कार्यशालाओं के माध्यम से लोग नई तकनीकों और ज्ञान को समझ सकेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तैयारियों का जायजा लिया और सुविधाओं का उद्घाटन किया.

KJ Staff
गार्डन फेस्टिवल
राष्ट्रपति निलयम में पुष्प और बागवानी का महोत्सव (Picture Credit - PIB)

सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में 29 दिसंबर, 2024 से पुष्प और बागवानी से संबंधित 15 दिनों का उद्यान उत्सव आयोजित किया जाएगा. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन पुष्प प्रदर्शन और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

हरित पर्यावरण के लिए जन भागीदारी

उद्यान उत्सव के दौरान विषयगत स्टाल और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जहां लोग कृषि और बागवानी के क्षेत्र में नई तकनीकों और ज्ञान को समझ सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य संधारणीयता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जन भागीदारी के माध्यम से हरित पर्यावरण का संदेश फैलाना है.

राष्ट्रपति ने उद्यान उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (18 दिसंबर, 2024) उद्यान उत्सव आरंभ करने की तैयारियों और आने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति निलयम के आगंतुक सुविधा केंद्र में मिट्टी कैफे के एक भोजनालय और एक स्मारिका विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया. इसके अलावा, परिसर में खाद बनाने की प्रक्रिया देखने के लिए राष्‍ट्रपति ने खाद इकाई का भी दौरा किया. राष्ट्रपति ने इस इकाई की सराहना करते हुए कहा कि यह जैविक खाद उत्पादन का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगा.

यहां करें ऑनलाइन बुकिंग

राष्ट्रपति निलयम सालभर आगंतुकों के लिए खुला रहता है, बस राष्ट्रपति के दक्षिण प्रवास के समय बंद रहता है. यहां घूमने के लिए लोग https://rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

English Summary: garden festival held in rashtrapati nilayam secunderabad december 29 to 15 days Published on: 18 December 2024, 06:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News