1. Home
  2. ख़बरें

Tax On Ganga River Water: गंगा नदी के पानी पर लग रहा 18% GST? जानें क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई

गंगा नदी के पानी के प्रयोग पर अब लगेगा 18 प्रतिशत का GST टैक्स? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज के बाद लोगों सरकार से इसे ख़त्म करने की बात भी कही. लेकिन जब इस बात की सच्चाई का पता लगाया गया तो यह पूरी तरह झूठ निकला. लेकिन कैसे पता लगया गया इसकी सच्चाई का इसके लिए इस खबर को विस्तार से पढ़ें.

प्रबोध अवस्थी
गंगा नदी के पानी पर लग रहा 18%  GST, जानें क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई
गंगा नदी के पानी पर लग रहा 18% GST, जानें क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई

भारत को प्राचीन काल से ही नदियों का देश कहा जाता है . इसका कारण यह है कि भारत की बहुसंख्यक आबादी नदियों के पानी पर ही निर्भर करती है . देश में होने वाली खेती से लेकर पीने के पानी तक हम नदियों पर निर्भर हैं . लेकिन सोशल मीडिया पर गंगा नदी को लेकर वायरल हो रहे एक मैसेज ने सभी को चौंका दिया. दरअसल, मैसेज में कहा जा रहा है कि  भारत सरकार गंगा नदी के पानी के प्रयोग पर 18प्रतिशत  GST लगा रही है.

इस जानकारी के बाद बहुत से लोगों ने भारत सरकार पर निशाना भी साधा और इस नियम को वापस लेने की बातें भी कहीं . लेकिन जब मीडिया ने इसकी तह तक जानकारी को हासिल किया तो मामला पूरी तरह से उल्टा ही निकला. दरअसल भारत सरकार ने ऐसा किसी भी तरह को कोई नियम ही नहीं बनाया जिसमें इस तरह के टैक्स को लगाया जा सके.

क्या है सच्चाई

इस वायरल मैसेज के बाद मीडिया ने इसकी जानकारी के लिए इससे जुड़े लोगों से बातचीत करना और जानकारी को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया . इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड से भी जानकारी हासिल की . लेकिन जब सभी ने इसे सिरे से नकार दिया तो इस मैसेज के तह तक जाने की कोशिश की . जिसके बाद यह पता लगा की वायरल हो रहे मैसेज में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत हैं .

केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड ने की पुष्टि

केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड ने की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा के जल का प्रयोग भारत के सभी घरों में पूजा के लिए प्रयोग में लाया जाता है, लेकिन सरकार ने पूजा या इससे संबंधित चीजों को अभी GST से बाहर रखा हुआ है . सरकार इस निर्णय को जब भी लागू करेगी या ऐसी कोई भी मनसा बनाती है तो प्रेस वार्ता में उसकी जानकारी को उपलब्ध कराया जाएगा . सरकार ने जीएसटी लागू करने से पूर्व  इससे संबंधित कई बैठकों को किया था . जिसमें पूजा सामग्री को GST से बाहर रखने की बात कही गई थी.

यह भी देखें: भारत सरकार की इस पहल से पशुपालकों को होगा फायदा, जानें क्या हैं इसका उद्देश्य

वर्ष 2017 में जीएसटी से संबंधित बैठकों में पूजा सामग्री या उससे संबंधित सामग्री को GST की 15वीं बैठक में बाहर कर दिया गया था .

English Summary: ganga nadi 18 percent GST tax on ganga nadi water modi government viral massage fact check Published on: 13 October 2023, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News