1. Home
  2. ख़बरें

G20 MP: इंदौर में आयोजित पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक का आज आखिरी दिन, दूसरे दिन कृषि क्षेत्र पर हुए महत्वपूर्ण विचार-विमर्श

इंदौर में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जी-20 कृषि समूह की बैठक आयोजित की गई है, जिसका आज आखिरी दिन है. दूसरे दिन यानी की 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने बैठक का उद्घाटन किया.

अनामिका प्रीतम
इंदौर में आयोजित पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक का आज आखिरी दिन
इंदौर में आयोजित पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक का आज आखिरी दिन

भारत की जी20 अध्यक्षता के अंतर्गत इंदौर में आयोजित कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम) का आज 15 फरवरी को तीसरा दिन यानी की आखिरी दिन है. बता दें कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने एडीएम के दूसरे दिन यानी की 14 फरवरी 2023 को आयोजित किये गए सत्र का शुभारंभ किया.

ड्रोन के महत्व पर हुई चर्चा

उद्घाटन सत्र में अपने औपचारिक भाषण के दौरान सिंधिया ने कृषि क्षेत्र में विकास के लिए 3एस टेम्पलेट- अर्थात स्मार्टसर्व ऑल और सस्टेनेबल के बारे में उल्लेख किया. उन्होंने भारतीय कृषि विकास गाथा में ड्रोन के महत्व पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये.

कृषि कार्य समूह के लिए इश्यू नोट पर दी गईं प्रस्तुतियां

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (एमओएएंडएफडब्ल्यू) में सचिव ने इश्यू नोट प्रस्तुति के दौरान मुख्य भाषण दिया. खाद्य सुरक्षा व पोषणजलवायु के प्रति स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ कृषिसमावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला और खाद्य प्रणाली तथा कृषि क्षेत्र में आधारभूत परिवर्तन के उद्देश्य से डिजिटलीकरण जैसे चार प्रमुख विषयों को शामिल करते हुए कृषि कार्य समूह के लिए इश्यू नोट पर प्रस्तुतियां दी गईं. सदस्य देशोंआमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इश्यू नोट पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.

ये भी पढ़ेंः कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में 3S रणनीति को अपनाएं: सिंधिया

जी20 के सदस्य देशों और अतिथि देशों ने भी जी20 कृषि एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलग से द्विपक्षीय बैठकें कीं. तकनीकी सत्र के बादसभी प्रतिनिधियों को ऐतिहासिक मांडू किले के भ्रमण के लिए ले जाया गया.

 

English Summary: G20 MP: Today is the last day of the first agriculture representative meeting held in Indore, important discussions on the agriculture sector took place on the second day Published on: 15 February 2023, 12:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News