1. Home
  2. ख़बरें

Tulip Festival: दिल्ली में लगा ट्यूलिप एग्जिबिशन, रंग-बिरंगे फूलों के साथ विदेशी व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाएं

रंग-बिरंगे फूलों के आने के बाद ही वसंत ऋतु का आगमन (Arrival of spring) माना जाता है. इसी के चलते दिल्ली के शांति पद, चाणक्यपुरी के लॉन में NDMC ने ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन किया है. यह एग्जिबिशन फरवरी माह के आखिरी तारीख तक रहेगा.

लोकेश निरवाल
ट्यूलिप एग्जिबिशन 2023 का आयोजन
ट्यूलिप एग्जिबिशन 2023 का आयोजन

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) शांति पद, चाणक्यपुरी के लॉन में वसंत ऋतु के स्वागत के लिए ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन कल यानी 14 फरवरी (Valentine day) से शुरू हो चुका है, जो कि फरवरी माह की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक जारी रहेगा. इस एग्जिबिशन में आप रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती के साथ विभिन्न देशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्यूलिप एग्जिबिशन (Tulip Exhibition) में लगे फूलों को वसंत के सबसे रंगीन फूलों में से एक माना जाता है. यह भी कहा जाता है कि इन फूलों के आने के बाद ही वसंत ऋतु के आगमन (Arrival of Spring) होता है. इसके अलावा इन फूलों को दुनियाभर में प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है.

कहां से लाए गए फूल

ट्यूलिप एग्जिबिशन के लिए फूल नीदरलैंड से आय़ात किए हैं. साल 2023 में NDMC ने नीदरलैंड से लगभग 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब (Tulip bulbs) आयात किए और उन सभी को जनवरी माह तक नई दिल्ली के शांति पथ के चारों तरफ लगा दिया. आकड़ों की मानें तो साल 2022 में NDMC ने करीब 65,000 तक ही ट्यूलिप बल्ब लगाए गए थे. देखा जाए तो इस बार इसे कहीं अधिक रंगीन फूलों को लगाया है.

ट्यूलिप एग्जिबिशन के रंग-बिरंगे
ट्यूलिप एग्जिबिशन के रंग-बिरंगे

इस दिन जाएं ट्यूलिप महोत्सव देखने

अगर आप ट्यूलिप महोत्सव (Tulip Festival) में जाने का प्लान बना रहे हैं, आप 18,19,25,26 फ़रवरी के दिन जा सकते हैं. क्योंकि इन दिनों शांति पथ के लॉन में ट्यूलिप वॉक का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में अधिकारियों का कहना है कि ट्यूलिप की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ाने के लिए एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता #tulipfestival  का भी आयोजन होगा. जिसके तहत महोत्सव में मौजूद सभी लोग, निर्धारित नियमानुसार फूलों के साथ खींची गई तस्वीरों को एनडीएमसी को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर टैग कर पोस्ट करनी होगा. इसके अलावा जब तक यह महोत्सव चालू है NDMC भी हर दिन 03 फोटो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहेगी. ताकि अधिक से अधिक लोग इस Tulip Festival की ओर आकर्षित हो सकें. बता दें कि ट्यूलिप एग्जिबिशन में पहुँचने वाले सभी लोगों को यहां पर लगाए गए ट्यूलिप फूलों की बारीकी से हर एक जानकारी दी जाएगी.

ट्यूलिप एग्जिबिशन में लगे फूल
ट्यूलिप एग्जिबिशन में लगे फूल

ऐसे जाएं शांति पथ ट्यूलिप एग्जिबिशन देखने

जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली ज्यादातर एग्जीबिशन में हाई सिक्योरिटी रहती है. उन्हीं में से शांति पथ का भी इलाका है. यह एक एम्बेसी का इलाका है, जहां पर अक्सर हाई सिक्योरिटी होती ही है. अगर आप इस स्थान पर बिना किसी रोकटोक और कम समय में पहुंचना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा दिल्ली मेट्रो की सुविधा है. इस पथ के पास लोक कल्याण मार्ग (रेस कोर्स) मेट्रो स्टेशन है और दूसरा ऑप्शन केंद्रीय सचिवालय (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट) और तीसरा, मोती बाग मेट्रो स्टेशन है.

इन तीनों ही स्टेशन से आप शांति पथ के लिए ऑटो या फिर  DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरशन) बस पकड़कर कुछ ही मिनटों में पहुंच जाएंगे. आप चाहे तो मेट्रो स्टेशन से पैदल यात्रा करके भी आराम से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप अपने निजी वाहन से भी इस पथ पर ट्यूलिप एग्जिबिशन को देखने जा सकते हैं.

English Summary: Tulip exhibition held in Delhi, enjoy exotic dishes along with colorful flowers Published on: 15 February 2023, 12:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News