1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Lunch: Sachin Pilot ने किसान लंच का किया आयोजन, परोसे गये मोटे अनाज से बने व्यंजन

Sachin Pilot ने हाल ही में 'किसान लंच' का आयोजन किया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरो से हो रही है.

अनामिका प्रीतम
Sachin Pilot के 'किसान लंच' में ये रहा खास
Sachin Pilot के 'किसान लंच' में ये रहा खास

कांग्रेस के युवा नेता Sachin Pilot अपने पिता Rajesh Pilot द्वारा शुरू की गई 'किसान लंच' की परम्परा को हर साल निभाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सचिन पायलट ने अपने पिता के रिवाज को आगे बढ़ाते हुए 'किसान लंच' का आयोजन किया. इसकी सबसे खास बात रही कि इसमें महमानों को मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये. सचिन पायलट द्वारा दिए गए इस किसान लंच कि चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

सचिन पायलट ने किया किसान लंच का आयोजन

इस किसान लंच का आयोजन सचिन पायलट के नई दिल्ली स्थित पायलट आवास पर किया गया. इस लंच आयोजन में पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता और मीडिया से जुड़े मशहूर पत्रकारों को आमंत्रित किया गया. इस लंच पार्टी में रजत शर्मासुधीर चौधरीपवन अग्रवालराजदीप सरदेसाईअमिश देवगनबरखा दत्तनिधि राजदानशोभना भारतीयकुमकुम चड्ढा,राजेश महापात्राअमित मिश्राकिशोर अजवानीसुमित अवस्थी,संगीता तिवारीआशीष कुमार मौजूद रहे. इस दौरान सचिन पायलट की मां रमा पायलट भी मौजूद रहीं.

किसान लंच में परोसे गए मोटे अनाज से बने व्यंजन

इस ख़ास तरह के लंच में आमंत्रित लोगों को गांव-देहात का विशेष तरह का भोजन परोसा गया. इसमें मुख्य रूप से मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसे गए. इसमें महमानों ने बाजरे-मक्के की रोटीसरसों का सागमेथी के पराठे और चटनी आदि का स्वाद चखा.

ये भी पढे़ेंः सांसदों के लिए विशेष लंच के माध्यम से पोषक-अनाज को बढ़ावा देने की बड़ी पहल, पढ़ें पूरी खबर

पायलट के पिता ने शुरू किया था किसान लंच का रिवाज

गौरतलब है कि 'किसान लंचआयोजन की परम्परा सचिन पायलट के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट ने शुरू की थी. किसान लंच का आयोजन हर साल राजेश पायलट खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों से संपर्क में बने रहने के लिए किया करते थें. राजेश पायलट इस किसान लंच में गांव का देसी भोजन खिलाते थे. हर साल सचिन पायलट भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए विशेष किसान लंच का आयोजन करते आए हैं. हर साल की तरह इस साल भी सचिन पायलट द्वारा आयोजित किसान लंच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

English Summary: Sachin Pilot organized Kisan lunch, Millet dishes served Published on: 15 February 2023, 12:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News