1. Home
  2. ख़बरें

दिसंबर से बढ़ जाएंगी इन चीजों की कीमत, आम आदमी पर फिर पड़ेगी महंगाई की मार

इस वक्त महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. आए दिन किसी ना किसी चीज की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. इसी कड़ी में साल 2021 का आखिरी महीना यानि दिसंबर शुरू होने वाला है.

कंचन मौर्य
Mehngai
India

इस वक्त महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. आए दिन किसी ना किसी चीज की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. इसी कड़ी में साल 2021 का आखिरी महीना यानि दिसंबर शुरू होने वाला है.

माना जा रहा है कि एक बार फिर नए महीने में आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. दरअसल,  माचिस समेत रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों की कीमत बढ़ने वाली है. आइए जानते हैं कि 1 दिसंबर से क्या-क्या कुछ महंगा हो जाएगा?

माचिस की कीमत में होगी बढ़ोतरी (The price of matches will increase)

बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर से माचिस की कीमत में 1 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी. इस बढ़ोतरी के बाद माचिस की नई कीमत 2 रुपए हो जाएगी. बता दें कि लगभग 14 साल बाद कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. आखिरी बार साल 2007 में माचिस की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी की घई थी.

पीएनबी ग्राहकों को लगेगा झटका (PNB customers will be shocked)

इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने बचत खाताधारकों को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, पीएनबी के सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की गई है. ऐसे में अब सालाना ब्याज दर 2.90 प्रतिशत से घटकर 2.80 प्रतिशत हो गई है. ये नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगी.

ये खबर भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की क़ीमतों में आएगी गिरावट, सरकार ने दिया भरोसा

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड होगा महंगा (SBI Credit Cards will be expensive)

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 1 दिसंबर से एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि एसबीआई द्वारा हर खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा, जो कि प्रोसेसिंग चार्ज होगा.

एलपीजी की कीमत में होगा बदलाव (The price of LPG will change)

इसके अलावा, 1 दिसंबर से एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव किया जा सकता है. ऐसी  आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर एलपीजी की कीमत बढ़ाई जा सकती है. इसके साथ ही एटीएफ यानि जेट ईंधन भी महंगा हो सकता है.

English Summary: From December 1, many things will be expensive Published on: 29 November 2021, 02:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News