खाद्य विभाग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसका बोर्ड ने ऑफ़िशियल नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए 10 फरवरी, 2020 से पहले पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए वेतन चयनित उम्मीदवारों के मापदंड के हिसाब से ही निर्धारित किया जाएगा.
पदों का पूरा विवरण :
पद का नाम (Name of Post ) - खाद्य सुरक्षा अधिकारी
पदों की संख्या (Total Posts) - 25 पद
नौकरी का स्थान (Job Place ) - चंडीगढ़
आयु सीमा (Age limit)
इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष निर्धारित की गयी है और इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इसके लिए उम्मीदवारों का मासिक वेतन 10,300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये दिया जायेगा.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी या फिर कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है और इसके साथ ही थोड़ा कार्य अनुभव होना भी ज़रूरी है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to apply)
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट http://www.punjabsssb.gov.in आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार सब्मिट करें.
Share your comments