1. Home
  2. ख़बरें

निवेश करने का अच्छा मौका, ये तीन बैंक FD पर दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न, यहां चेक करें लिस्ट

FD Schemes: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD) के जरिए अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आज हम आपको 3 NBFC के बारे में बताएंगे, जो अपने ग्राहकों को 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दे रही हैं.

बृजेश चौहान
ये तीन बैंक FD पर दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न (Image Source: Pintrest)
ये तीन बैंक FD पर दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न (Image Source: Pintrest)

FD Schemes: मौजूदा वक्त में हर कोई सुरक्षित निवेश करके अच्छा प्रॉफिट और रिटर्न कमाना चाहता है. सुरक्षित निवेश के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्प हैं. कई भारतीय ग्राहक FD में निवेश करना पसंद करते हैं. क्योंकि, इसमें जोखिम न के बराबर है और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर भरोसा करते हैं या इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है.

FD में निवेश करने पर एक निश्चित अवधि के बाद ग्राहकों को गारंटीड इनकम मिलती है. चूंकि बैंकों के अलावा नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) भी अपने ग्राहकों को एफडी करने पर बंपर ब्याज ऑफर कर रही हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ 3 NBFC के बारे में बताएंगे, जो अपने ग्राहकों को 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दे रही हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट से कितना फायदा?

फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक बैंक में एक निश्चित समय तक जमा रखने वाली धनराशि को कहा जाता है. यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जो निवेशक की राशि सुरक्षित रखने में मदद करता है. वेशक को निश्चित रिटर्न मिलता है जो बैंक के ब्याज दर पर निर्धारित होता है.

फिक्स डिपॉजिट के फायदे

  • सुरक्षित निवेश: फिक्स डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जिसमें निवेशक की राशि सुरक्षित रहती है.

  • निश्चित रिटर्न: फिक्स डिपॉजिट के लिए निश्चित रिटर्न दिए जाते हैं जो बैंक के ब्याज दर पर निर्धारित होता है.

  • लोन की सुविधा: फिक्स डिपॉजिट के बदले बहुत से बैंक लोन की सुविधा देते हैं.

  • कम ब्याज दर: फिक्स डिपॉजिट पर आसानी से और कम ब्याज पर लोन मिलता है.

  • आसान प्रक्रिया: फिक्स डिपॉजिट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आसान होती है और इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

  • फिक्स डिपॉजिट एक सुरक्षित और आसान निवेश विकल्प है जो निवेशकों को निश्चित रिटर्न प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक/Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 5 साल की एफडी पर 9.10 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है. बैंक इसी अवधि के लिए अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.60 प्रतिशत तक ब्याज प्रस्ताव दे रही है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक/Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 1001 दिन की एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज दे रही है. उसके साथ ही, बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को इसी समय अवधि के लिए 9.50 प्रतिशत ब्याज प्रस्तुत कर रही है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक/Fincare Small Finance Bank

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने साधारण ग्राहकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 प्रतिशत ब्याज दे रही है. वहीं बैंक इसी अवधि के लिए अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 9.11 प्रतिशत ब्याज प्रस्ताव दे रही है.

English Summary: fixed deposit schemes theses 3 bank offering 9 percent interest rate on fd schemes Published on: 16 April 2024, 02:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News