देश में खेती कर रहे लघु एवं सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब किसान सिर्फ फोन के माध्यम से उचित दर पर ट्रैक्टर से अपनी खेत की जुताई करा सकेंगे. किसानों को यह सुविधा हैलो ट्रैक्टर सूचना क्षेत्र की कंपनी ऐरिस के द्वारा करिवाई जाएगी.
कंपनी ने एक ऐप तैयार किया है जिसके माध्यम से किसानों को लाभ मुहैय्या काराएगी. कंपनी ने आज इस सेवा की शुरुआत करने की घोषणा की है. वहीं एक संवाददाता सम्मेलन में ऐरिस टेक्नोलॉजीज के प्रमुख रिषी मोहन भटनागर ने कहा कि वही खेत की जोत की दर घोषित नहीं कर रहे हैं लेकिन जुताई की दर किसानों को देखते हुए रखी जाएगी.
इसके बाद भटनागर ने कहा कि वह नाइजीरिया में इसकी सफलता से उत्साहित हैं और अब भारत में इसे 500 ट्रैक्टरों की मदद से शुरू कर रहे हैं. फिलहाल कंपनी के द्वारा यह शुरुआत पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में शुरु की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें : ट्रैक्टर से गाय का दूध निकालने का वीडियो हुआ वायरल, पढ़ें पूरी खबर !
भटनागर के अनुसार खेतों के छोटे-छोटे टुकड़े होने के कारण छोटे किसान टैक्टर से खेत की समय पर जुताई नहीं करवा पाते हैं लेकिन इस ऐप की सेवा शुरु होने से छोटे किसान भी खेतों की जुताई करवा पायेंगे. उन्होंने यह भी यह कहा की इससे कृषि लागत दर कम होगी और उत्पादक्ता भी बढ़ेगी तथा किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.
Share your comments