मौसम में बदलाव सीधे तौर पर फसलों को प्रभावित करता है. ऐसे में किसानों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. उन्हें इन मुश्किल हालातों से निकालने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओं (Government Schemes) शुरू की गई हैं. इनके जरिये किसानों को आर्थिक मदद की जाती है. इसी कड़ी में दिल्ली के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है.
दरअसल, दिल्ली में इस बार मानसून (Monsoon) की वजह से फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा (Crops Were Badly Damaged ) है. कहीं अधिक बारिश होने के कारण खेतों में जलभराव हो गया था, तो कहीं प्राकृतिक नालों के ओवरफ्लो होने से भी फसलों को नुकसान हुआ. ऐसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने किसानों के लिए राहत पैकेज (Relief Package) देने की घोषणा की है.
बता दें कि राज्य सरकार ने किसानों को उनकी नुकसान की भरपाई (Damage Compensation ) करने हेतु 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा (Compensation At The Rate Of 20 Thousand Rupees Per Acre) देने को मंजूरी दे दी है. यानि किसानों को उनकी फसल के नुकसान आंकड़ों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
इसे पढ़ें - पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा
यह बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई. यदि नुकसान का आकलन 70 फीसदी या उससे कम होता है, तो मुआवजे का भुगतान 70 फीसदी की दर से किया जाएगा. अगर नुकसान 70 फीसदी से अधिक है, तो 100 फीसदी की दर से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.
Share your comments