1. Home
  2. ख़बरें

बिजली के बढ़ते बिल से मिलेगी राहत, जानिए कैसे?

बढ़ती हुई महंगाई लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. कहीं पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, तो कहीं बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. इसके चलते कोरोना काल ने भी लोगों की आर्थिक स्थिति को इतना कमजोर कर दिया है कि यह बढ़ती हुई महंगाई लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई है.

स्वाति राव
बिजली बिल में मिलेगी 90 प्रतिशत  की छूट
बिजली बिल में मिलेगी 90 प्रतिशत की छूट

बढ़ती हुई महंगाई लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है. कहीं पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, तो कहीं बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. इसके चलते कोरोना काल ने भी लोगों की आर्थिक स्थिति को इतना कमजोर कर दिया है कि यह बढ़ती हुई महंगाई लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई है.

ऐसे में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए एक स्टार्टअप कंपनी हाउसिंग. कॉम (Housing. Com)  एक पुख्ता व्यवस्था करने जा रही है. जिससे लोगों को बढ़ते बिजली के बिल से राहत मिलेगी. तो आइए इस व्यवस्था के बारे में बताते हैं.  

दरअसल, बीते दिन मकान, दुकान की जानकारी देने वाली पोर्टल हाउसिंग. कॉम ने घरों की छतों पर सौर परियोजना समाधान (Solar Project Solutions) के लिये स्टार्टअप कंपनी लूम सोलर के साथ गठजोड़ किया है. जिससे अब बिजली उपभोकयाओं को बिजली के बढ़ते बिल से राहत मिलेगी.

हाउसिंग.कॉम कॉम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रिहायशी संपत्तियों के लिए इस नई पहल से घर के मालिक अपने बिजली के बिल में 90 प्रतिशत तक की बचत (Up To 90% Savings In Electricity Bills ) कर सकते हैं.

बयान के अनुसार, दोनों संगठनों की इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में घर के मालिकों को उनकी सौर ऊर्जा से जुड़ी आवश्यकताओं का समाधान एक ही जगह उपलब्ध कराना है.

इसे पढ़ें - किसानों के लाखों रुपए के बिजली बिल का भुगतान कर रही ये राज्य सरकार

हाउसिंग.कॉम, मकान.कॉम एवं प्रॉपटाइगर.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार नये और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. लूम सोलर के साथ किया गया यह करार उसी दिशा में एक और कदम है.’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘छतों पर लगायी जाने वाली सौर परियोजनाएं सतत रहन-सहन समाधान के लिए महत्वपूर्ण हैं और हमें विश्वास है कि निकट भविष्य में इसकी मांग तेजी से बढ़ेगी.’’

लूम सोलर के सह-संस्थापक और निदेशक आमोद आनंद ने कहा, ‘‘कंपनी ने हाल ही में ‘रूफटॉप सोलर’ प्रणाली को 50,000 घरों पर स्थापित किया है और हाउसिंग.कॉम के साथ यह गठजोड़ बड़े मिशन को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है.’’

English Summary: housing.com ties up with loom solar to provide rooftop solar system facility Published on: 31 January 2022, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News