1. Home
  2. ख़बरें

मूसलाधार बारिश से किसानों की फसलों को हुआ काफी नुकसान, किसान हुए परेशान

मूसलाधार बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में किसानों की नींद उड़ा दी है. लगातार होती बारिश एवं आंधी ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम की इस मार ने धान और गन्ने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है

स्वाति राव

मूसलाधार बारिश ने उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में किसानों की नींद उड़ा दी है. लगातार होती बारिश एवं आंधी ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम की इस मार ने धान और गन्ने की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बता दें जहाँ एक तरफ बारिश ने किसानों की कई फसलों का नुकसान पहुँचाया है, तो वही दूसरी तरफ शहर में रह रहे लोग को सड़कों पर जल भराव का सामना करना पड़ रहा है.

धान के साथ गन्ना की फसल को भी पंहुचा नुकसान (Damage To Sugarcane Crop Along With Paddy)

मूसलाधार बारिश और आंधी किसानों पर आफ़त बनकर आई है. बारिश और तेज हवा के कारण गन्ने की तैयार फसल गिरने की कगार पर है, तो वहीं दूसरी तरफ धान की कटी फसल में पानी भर गया है. इस कारण किसानों को धान और गन्ने की फसल में बहुत नुकसान हुआ है.

किसानों का क्या है कहना (What The Farmers Have To Say)

इस लगातार बारिश ने किसानों को काफी नुक्सान पहुचाया है, इस बारिश से होते नुक्सान को झेलते हुए किसानों का कहना है कि बारिश और आंधी से गेहूं की फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है तो वहीं, दूसरी तरफ गेहूं फसल की कटाई का काम रुका पडा हुआ है. किसानों का ये भी कहना है की जो फसलें कटी पड़ी हैं हमे उनके ख़राब होने के भी डर है.

मौसम विभाग का क्या है कहना (What Does The Meteorological Department Have To Say)

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन भी बारिश सिलसिला ऐसा ही जारी रहेगा. वहीं, आईएमडी के मुताबिक लगभग पूरे भारत में अच्छी बारिश होने की संभावनाएं दर्ज की गई है. बता दें मौसम विभाग ने 15 सितंबर से 17 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों जैसे- गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया था

बारिश किसानों के लिए बनी आफत (Rain Became A Disaster For The Farmers)

बता दें मूसलाधार बारिश का सिलसिला बीते दिन से देखने में आ रहा है. जिसके चलते किसानों की फसलें काफी हद तक बर्बाद हो चुकी है. इसके साथ ही तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ गिर गए हैं. जिसके चलते गाँव की बिजली की कटौती भी कर दी गयी है.

ऐसे ही कृषी से जुडी सभी जनकारियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से. 

English Summary: due to torrential rains, there was a lot of damage to the crops of the farmers, the farmers are worried Published on: 18 September 2021, 02:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News