1. Home
  2. ख़बरें

Farm Machinery App से घर बैठे बुक करें कृषि यंत्र, जानिए कैसे?

किसानों के लिए खेती से जुड़े सभी कार्यों को आसान बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की तकनीक विकसित करती हैं. इसी कड़ी में खेती-बाड़ी में कृषि यन्त्रों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है. कृषि यंत्र की सहायता से किसान खेती के कार्य को आसानी से कर सकते है.

स्वाति राव
Farm Machinery App
Farm Machinery App

किसानों के लिए खेती से जुड़े सभी कार्यों को आसान बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की तकनीक विकसित करती हैं. इसी कड़ी में खेती-बाड़ी में कृषि यन्त्रों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है. कृषि यंत्र की सहायता से किसान खेती के कार्य को आसानी से कर सकते है.

इसलिए हाल ही में पंजाब के कृषि मंत्री, सरदार रणदीप सिंह नाभा ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए आयोजित फार्म एक्सपो के दौरान "फार्म मशीनरी ऐप" लॉन्च किया है. इसके अलावा उन्होंने पीएयू द्वारा संकलित अगले पांच वर्षों के लिए पंजाब कृषि विजन सीडी भी जारी की है.

इसी कड़ी में उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षित बनाने और किसानों, कृषि महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को कोरोना के दौरान आईसीटी उपकरणों के माध्यम से कृषि में नवीनतम विकास को लेकर सराहना की. उन्होंने कहा कि फार्म मशीनरी ऐप किराए पर कृषि यंत्र लेने में मदद करेगा. इसके साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करेगा.

इस खबर को भी पढें - Agricultute App: खेती को आसान बनाने के लिए डाउनलोड करें ये एग्रीकल्चर ऐप्स, मिलेगी हर पल की सटीक जानकारी

श्री डीके तिवारी, आईएएस, वित्तीय आयुक्त (विकास), कृषि और किसान कल्याण और कुलपति, पीएयू ने कहा कि सीडी और ऐप पीएयू की नई उपलब्धियां हैं, जो डिजिटल प्रौद्योगिकियों के माध्यम से किसानों के ज्ञान को समृद्ध करना चाहते हैं.

ऐप के लाभ और महत्व (Benefits And Importance Of The App)

विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ जे एस महल ने ऐप के लाभों और महत्व को साझा करते हुए कहा कि पंजाब के 65 प्रतिशत से अधिक किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है. वे कृषि मशीनरी का खर्च नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐप मशीनरी चाहने वाले किसानों और कृषि मशीनरी की कस्टम हायरिंग में लगे किसानों के बीच की खाई को पाट देगा. यह किसानों को कृषि मशीनरी मालिकों से जोड़ेगा, जो इस तकनीक के माध्यम से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

English Summary: farmers will be able to book farming machinery sitting at home with farm machinery app Published on: 06 January 2022, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News