1. Home
  2. ख़बरें

Monsoon Rain Alert: भारी बारिश के चलते फसलों को पहुंच रहा नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

मानसून आने के बाद देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर भारी बारिश व बाढ़ के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं महाराष्ट्र के किसानों की फसल भी इसकी चपेट में आ गई है...

निशा थापा
Farmers suffer losses due to heavy rains in Maharashtra
Farmers suffer losses due to heavy rains in Maharashtra

देश में मानसून आने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर है. मानसून गर्मी से राहत को दिलाता है, लेकिन आम जनता व किसानों के लिए मुसीबत भी बन जाता है. अभी देश के अधिकतर हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं.

महाराष्ट्र के किसान भी परेशान हैं. बारिश का असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है, तो वहीं कई जिलों की नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश व बाढ़ के चलते राज्य के किसानों की हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है.

इन फसलों का हुआ नुकसान

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते गन्ना, कपास, हल्दी, सोयाबीन, अरहर, मूंग, उड़द व सब्जियों समेत कई अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. बारिश का मंजर कुछ ऐसा है कि खेतों में जलभराव से फसलें सड़ने लगी हैं. खेत अब तालाब बनने लगे हैं, जिसके चलते किसानों को इस बार भी भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

महाराष्ट्र के कौन से जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में भारी बारिश का प्रकोप हर साल देखने को मिलता है. इस बार जो जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, उनमें पालघर, नांदेड़ल हिंगोली, कोल्हापुर, चंद्रपूर, नागपूर, रत्नागिरी व मुंबई समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं. वहीं मौसम विभाग की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, राज्य में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: किसानों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, जरूर बरतें ये सावधानी

देश के इन हिस्सों में सूखे के हालात

जहां एक तरफ महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है. बंगाल झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में बारिश ना होने से फसल बहुत प्रभावित हुई हैं. हालात ऐसे हैं कि अब सूखे की स्थिति पैदा होने लगी है. खरीफ सीजन के लिए किसानों ने फसल की बुवाई भी शुरू नहीं की है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

English Summary: Farmers suffer losses due to heavy rains in Maharashtra Published on: 19 July 2022, 06:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News