Farmer Protest : हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर किसान आंदोलन की चिंगारी भड़क गई है, अब संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ की रिहाई के लिए किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं. दरअसल रविवार को हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने किसान नेता को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद किसान बिफर पड़े और किसानों ने डाहर टोल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ समझाइश कर मामले को शांत कराया.
गृहमंत्री अमित शाह सोनीपत के गोहाना में रविवार को दौरे पर थे. लेकिन इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान नौजवान यूनियन प्रमुख अभिमन्यू कोहाड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके विरोध में किसानों ने डाहर टोल पर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुछ देर के लिए संगठन सदस्य टोल के बीचोबीच आ गए और अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह और भारतीय किसान नौजवान यूनियन के गुरनाम संधू के नेत्तृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि किसानों संगठनों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की गोहाना रैली का विरोध करने की घोषणा के चलते सरकार के इशारे पर किसान नेता को हिरासत में लिया गया है. जिसके कारण सरकार के खिलाफ किसानों का रोष है.
ये भी पढ़ेंः किसान 31 जनवरी को मनाएंगे 'विश्वासघात दिवस' , पढ़िए क्या है इसकी वजह?
किसानों ने कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हिरासत में लिए गए किसान नेता को जल्द छोड़े नहीं तो सरकार बड़े पैमाने पर आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बार किसान यूनियन सदस्य टोल के बीचोबीच पहुंच गए तो मौके पर तैनात डीएसपी धर्मबीर खरब और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा ने किसानों से समझाइश की और उन्हें टोल से हटाया. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने क लिए स्थानीय प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.
Share your comments