किसानों को अपनी फसल की उचित दामों की जानकारी ना होने की वजह से अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने एक नई पहल की है. दरअसल, बिहार सरकार ने किसानों के लिए मंडियों में फसलों के भाव की जानकारी देने के लिए एगमार्क पोर्टल सेवा की शुरुआत की है.
बता दें कि 1 जनवरी, 2022 से बिहार की 58 कृषि मंडियों में बिकने वाली फसलों की कीमतों को कृषि समन्वयक द्वारा प्रतिदिन एगमार्क पोर्टल सेवा (AgMark Portal Service) पर जारी किया जाएगा. इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी भी होगी.
ऐसे मिलेगी भाव की जानकारी
जो भी किसान भाई फसल के भाव की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. वो http://www.agmarknet.gov.in पर जाकर भाव देख सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन कराना होगा अनिवार्य (Registration Will Be Mandatory)
जो किसान भाई इस पोर्टल से जुड़ना चाहते हैं, उनको अपना आवेदन करवाना होगा. इसमें आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को ऑनलाइन माध्यम का चयन करना होगा. इसके लिए अपेक्षित जानकारी के साथ-साथ प्रमाणपत्र भी अपलोड करना पड़ेगा. इस पोर्टल के जरिये किसानों को फसलों की कीमत की जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन से ही प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल के जरिए किसान अपने उत्पाद ऑनलाइन ही बेच सकेंगे. इसके बाद किसान अपने उत्पाद का देशभर में चल रहे बाजार के हिसाब से बेच सकेंगे.
यह खबर भी पढ़ें : बिहार के लिए अच्छी खबर, चंपारण के मीट को मिलेगा जीआई टैग
बता दें कि देश के लगभग मंडियों को एगमार्क से जोड़ा गया है, लेकिन बिहार राज्य के किसी भी मंडी का भाव नहीं रहता है, इसलिए बिहार सरकार ने इस तरह की पहल की है. बिहार के किसानों को फसल के भाव की सही जानकारी मिल सके.
विभाग के मुताबिक, कृषि समन्वयक रोज दिन मंडियों में आने वाली प्रमुख फसलों की मात्रा, अधिकतम और न्यूनतम मूल्य से संबंधित जानकारी अपडेट करेंगे. इसके लिए उन्हें मोबाइल, लॉग-इन आइडी और अन्य सुविधाएं दी गई हैं. कोऑर्डिनेटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कृषि समन्वयकों को इसके लिए प्रोत्साहन भत्ता भी देने पर विचार किया जा रहा है.
Share your comments