1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Yojana से जुड़ी एक बड़ी खबर, जो किसानों के लिए जानना है जरूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज यानि 1 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को संसद में बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं की, लेकिन वहीँ बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी.

स्वाति राव
Budget 2022
Budget 2022

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज यानि 1 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को संसद में बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं की, लेकिन वहीँ बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी.

दरअसल, बजट में देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) तहत सालाना मिलने वाली राशि को बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बजट में राशि बढ़ाने का ऐलान नहीं किया गया है.

6000 रुपए मिलते हैं सालाना (Get 6000 Rupees Annually)

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश के किसानों को आर्थिक सहायता हेतु सालाना 6000 रूपए की राशि उनके खाते में भेजी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है.

बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत की राय (Farmer Leader Rakesh Tikait's Opinion On The Budget)

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने आम बजट पर अपनी राय देते हुआ कहा कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को फायदा होगा. गन्ना बकाए पर बात करते हुए टिकैत ने कहा गन्ना कानून में अगर 14 दिनों में भुगतान नहीं होगा, तो ब्याज देने का प्रावधान है. मगर पैसा नहीं मिलता है.

इसे पढ़ें - Budget 2022 में किसानों को करोड़ों का इन्सेंटिव देने की तैयारी में सरकार, MSP पर बन सकती है बात

इसी तरह पांच सालों से यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी मार्च महीने से भुगतान बकाया है. वहीं, एमएसपी पर खरीद से किसानों को फायदा तब होगा, जब MSP गारंटी कानून बन जाएगा.

English Summary: farmers got disappointed with the budget, the installment of PM Samman Nidhi did not increase Published on: 01 February 2022, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News