1. Home
  2. ख़बरें

गिरदावरी ऐप से किसान खुद भर सकते हैं अपनी फसल की जानकारी, 1 अगस्त से होगी शुरुआत

अब मध्य प्रदेश के किसान भी अपनी फसल की सभी जानकारी खुद घर बैठे एक क्लिक से MPKISAN App पर दर्ज कर सकते हैं...

लोकेश निरवाल
मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार
मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार

मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए एक खुशी की खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए परेशानी कम करने के लिए मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार (my pledge my right) में बड़ा बदलाव किया है.

आपको बता दें कि अब किसान निश्चित होकर अपनी फसल की सभी जानकारी मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार (MPKISAN App) द्वारा खुद दर्ज कर सकेंगे. किसानों द्वारा दी गई जानकारी का इस्तेमाल फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, भावांतर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि ऋण में किया जाएगा.

इस दिन तक होगी जानकारी दर्ज (Information will be recorded till this day)

राज्य के किसानों की MPKISAN ऐप में जानकारी दर्ज करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी और यह प्रक्रिया 15 अगस्त 2022 तक चलेगी. ऐप में किसानों द्वारा दी गई जानकारी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं पटवारी के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठीक इसी तरह का एक पोर्टल हरियाणा सरकार ने भी किसानों के लिए तैयार किया हुआ है. जिसका नाम आप सब लोग अच्छे से जानते हैं. इसका नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा (my crop my details) है. इस पोर्टल से जुड़कर राज्य के किसान कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

एमपी किसान ऐप पर मिलेगी यह सुविधा

  • मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार में किसान अपने आप खुद इस खेती ऐप में फसल की जानकारी दर्ज कर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं.

  • इसकी मदद से किसान जिला, तहसील, ग्राम और खसरा आदि का चयन कर अपने खाते को जोड़ सकते हैं.

  • इस ऐप के माध्यम से किसानों को अन्य कई योजनाओं की सुविधाएं भी मिलेगी.

सरकार ने किसानों से की अपील (Government appeals to farmers)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों से अपील की है कि वे सभी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मेरी गिरदावरी मेरा अधिकार (my pledge my right) के तहत अपनी फसल को एमपी किसान ऐप पर दर्ज जरूर करवाएं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के प्रति हमेशा कटिबद्ध है, इसलिए आप जल्द से जल्द अपनी फसल की सभी जानकारी इस ऐप पर दर्ज कर सुविधाओं का लाभ उठाएं.

ऐसे करें फसल की जानकारी दर्ज (Enter crop information like this)

  • MPKISAN ऐप आप सभी को सरलता से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इसके बाद आप इस ऐप में लॉगिन करें. जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार कई योजनाओं से जुड़ सकते हैं.

  • इस ऐप में खाता जोड़ने के लिए प्लस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर किसानों की सहमति के बाद ही फसल की जानकारी दर्ज की जाएगी. ध्यान रहे कि एमपी किसान ऐप पर फसल की जानकारी खेत में उपस्थित होकर लाइव फोटो के बाद जानकारी दर्ज की जा सकती है.

English Summary: Farmers can fill their crop information with Girdavari app, will start from August 1 Published on: 30 July 2022, 12:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News