1. Home
  2. ख़बरें

लॉकडाउन में बर्बादी की कगार पर पहुंचे मोगरा किसान, लाखों का हुआ नुकसान

साल के जिन 5 महीनों में मोगरा किसान हंसते-गाते थे, आज उन महीनों में आंसू बहा रहे हैं. पूरे साल भर की मेहनत के बाद मोगरे की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से इसकी कहीं मांग नहीं है. अप्रैल माह से लेकर अभी तक मोगरा किसानों को लाखों रूपयों का नुकसान हो चुका है. अगर जल्दी ही हालात सही नहीं हुए तो वो बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगें.

सिप्पू कुमार

साल के जिन 5 महीनों में मोगरा किसान हंसते-गाते थे, आज उन महीनों में आंसू बहा रहे हैं. पूरे साल भर की मेहनत के बाद मोगरे की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से इसकी कहीं मांग नहीं है. अप्रैल माह से लेकर अभी तक मोगरा किसानों को लाखों रूपयों का नुकसान हो चुका है. अगर जल्दी ही हालात सही नहीं हुए तो वो बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगें.

लॉकडाउन ने छीन ली मोगरे की महक

मोगरे की महक के बिना किसी तरह का कार्यक्रम संपन्न नहीं होता है, इसकी मांग को देखते हुए बड़े स्तर पर भारत में इसकी खेती की जाती है. सभी मंदिर परिसर एवं धार्मिक कार्यों में इसकी उपयोगिता है. लेकिन इस बार मोगरा खेतों में ही सड़ रहा है. कोरोना के कारण देशभर में सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध है. लगभग सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर भी रोक लगा हुआ है, जिस कारण बाजार से इसकी रोनक गायब है.

गुलाब से भी महंगा है मोगरा

लोकप्रियता के मामले में भले ही गुलाब को अधिक महत्व दिया जाता हो, लेकिन व्यापार की दृष्टि से मोगरे के फूल किसानों के लिए अधिक फायदेमंद हैं. जी हां, मोगरा गुलाब से भी अधिक महंगा बिकता है. गुलाब जहां 50 रुपए किलो के आस-पास बिकता है, वहीं मोगरे की कीमत 200 से 300 रुपये प्रति किलो हो सकती है.

इवेंट्स ऑर्गनाइजर्स को भी हो रहा है नुकसान

लॉकडाउन की वजह से इवेंट्स ऑर्गनाइजर्स और डेकोरेटर्स भी नुकसान में चल रहे हैं. अधिकतर ऑर्गनाइजर्स ने किसानों से एडवांस ऑर्डर्स ले रखे थे. अब लॉकडाउन में आयोजनों पर प्रतिबंध के कारण वो किसानों को बकाया नहीं दे पा रहे. अधिकतर समझौतों का स्वरूप मौखिक ही है, इसलिए किसान भी कानूनी लड़ाई लड़ने में असहाय है.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

ये खबर भी पढ़े: Indian Railways Update: IRCTC की वेबसाइट पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें? जानें पूरी प्रक्रिया

English Summary: farmer of Arabian jasmine are in heavy loss due to lockdown facing so many problems Published on: 05 June 2020, 12:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News