1. Home
  2. ख़बरें

केंद्रशासित राज्यों में भी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: तोमर

देश के चहुंमुखी विकास के लिए भारत सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों के माध्यम से सभी कार्यों पर तेजी से काम कर रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि केंद्रशासित राज्यों का समुचित विकास भारत सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है.

KJ Staff
देश का चहुंमुखी विकास
देश का चहुंमुखी विकास

केंद्रशासित प्रदेशों में कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में देश के कई राज्यों की बैठक हुई. इसमें तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी संकल्प शक्ति के साथ देश का चहुंमुखी विकास करने के लिए विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों के माध्यम से गतिशीलता के साथ काम कर रहे हैं, केंद्र शासित प्रदेशों में भी इन योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, वहां के सभी किसानों को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. प्रतिकूलता में अनुकूलता तलाशकर काम करना चाहिए.

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्रशासित राज्यों का समुचित विकास भारत सरकार का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश रहती है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसीलिए सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में भी केंद्रीय मंत्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण दौरा करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि सीमा पर बसा गांव अंतिम नहीं, बल्कि हमारे देश का पहला गांव होता है. यहीं मानकर उसके विकास को सुनिश्चित करने का काम हमें करना चाहिए. प्रधानमंत्री के इस आव्हान को राज्यों ने काफी गंभीरता से लिया है. तोमर ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले वे लद्दाख गए थे, जहां सीमा से सटे गांव में पर्याप्त बिजली मिल रही है और जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल भी मिल रहा है. यह प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के दृढ़ संकल्प, व्यापक सोच का ही परिणाम है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सपना साकार हो रहा है.

आगे तोमर ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश व केंद्र सरकार एक-दूसरे के पूरक है. इन राज्यों में भी परस्पर संवाद व अनुकूलता के साथ कठिनाइयां हल करते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण व व्यापक है, छोटे किसानों की संख्या भी अत्यधिक है लेकिन काम करने की पर्याप्त अनुकूलता भी है. केंद्र सरकार के पास योजनाओं व फंड्स की कमी नहीं है, जरूरत है योजनाओं के पूर्ण क्रियान्वयन की. तोमर ने कहा कि सभी पात्र किसानों, पशुपालकों, मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC),  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) आदि का लाभ मिलना चाहिए. पीएम किसान (PM Kisan) में अभी तक करोड़ों किसानों को लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए उनके खातों में दिए गए हैं. जो फसलें वहां होती हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जाएं, अन्य राज्यों के साथ ये प्रदेश भी विकास की प्रतिस्पर्धा में अग्रणी रहें.

ये भी पढ़ें: श्योपुर सहित MP में 13 व देश के कुल 91 एफएम ट्रांसमीटरों से मिलेगा देशवासियों को लाभ

केंद्रशासित प्रदेशों के छोटे किसानों के जीवन स्तर में भी बदलाव आना चाहिए. बैठक में कृषि सचिव मनोज अहूजा सहित संघ राज्य क्षेत्रों के अधिकारियों ने भी विचार रखें. बैठक में कृषि और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों एवं संबंधित केंद्रीय-राज्य संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे.

English Summary: Ensure 100% implementation of schemes in Union Territories as well: Tomar Published on: 28 April 2023, 04:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News