देश में किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (Mukhya Mantri Kisan Mitra Energy Yojana or MKMEY) किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना में किसानों को भारी बिजली बिलों (heavy electricity bills) से मुक्ति मिलती है.
आपको बता दें कि हाल ही में इस योजना के तहत अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र (Ajmer Discom Area) के रहने वाले 3.42 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य (farmers' electricity bill zero) आया है. इसके अलावा सरकार ने किसानों को फरवरी और मार्च महीने में करीब 132.12 करोड़ रुपए तक की आर्थिक सब्सिडी (Economic subsidy) भी दी है.
ये भी पढ़े ः इस स्कीम की वजह से 3 लाख किसानों का बिल आया शून्य, जानें कैसे करें अप्लाई
इस विषय पर राज्य के डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल राज्य में किसानों की भलाई के लिए किसान मित्र ऊर्जा योजना (Kisan Mitra Energy Yojana) की शुरुआत की. जिसमें राज्य के किसानों को कृषि बिजली बिल में एक हजार रुपए प्रतिमाह व अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान दिया. इस योजना को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की मदद करने के लिए राज्य सरकार ने फरवरी और मार्च में लगभग 132.12 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया. जिसमें से फरवरी और मार्च महीने में अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 4.75 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
इतना मिला जिलों में अनुदान (So much grant was received in the districts)
- अजमेर शहर वृत्त- 12883उपभोक्ताओं को 3.18 करोड
- अजमेर जिला वृत्त- 15718उपभोक्ताओं को 3.80 करोड
- भीलवाड़ा वृत्त- 59834उपभोक्ताओं को 11.84 करोड
- नागौर वृत्त- 36960उपभोक्ताओं को 14.57 करोड
- उदयपुर वृत- 50172उपभोक्ताओं को 9.17 करोड
- राजसमंद- 18209उपभोक्ताओं को 6.62 करोड
- चितौड़गढ़- 71702उपभोक्ताओं को 17.55 करोड
- प्रतापगढ़- 40588उपभोक्ताओं को 10.08 करोड
- बांसवाड़ा- 16922उपभोक्ताओं को 4.48 करोड
- डूंगरपुर- 33603उपभोक्ताओं को 6.49 करोड
- झुंझुंनू- 52530उपभोक्ताओं को 22.13 करोड
- सीकर वृत- 65628उपभोक्ताओं को 25.98 करोड़
किसानों के बिजली बिल शून्य (Electricity bill of farmers zero)
- अजमेर सिटी सर्किल - 8506
- अजमेर जिला सर्किल - 9814
- भीलवाड़ा सर्किल - 43606
- नागौर सर्किल - 16253
- बांसवाड़ा सर्किल - 12653
- चित्तौड़गढ़ सर्किल - 62502
- डूंगरपुर सर्किल - 29427
- प्रतापगढ़ सर्किल - 29073
- राजसमंद सर्किल - 14079
- उदयपुर सर्किल - 41519
- झुंझुंनू सर्किल - 32330
- सीकर सर्किल - 41911
Share your comments