1. Home
  2. ख़बरें

अब आप भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, महंगे दाम नहीं करेंगे परेशान

देश में बढ़ते पेट्रोल के दाम(rising petrol prices) को देखते हुए लोगों का रुख इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) की तरफ बढ़ने लगा है. लेकिन इसके महंगे दामों से परेशान ग्राहक इसे खरीद नहीं पा रहे हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.

अनामिका प्रीतम
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना हुआ आसान!
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना हुआ आसान!

देश में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों(Electric vehicle) को प्रोत्साहित कर रही है. वही अब देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल की कीमतों(rising petrol prices)की वजह से आम जनता भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगी है.

हालांकि इसके महंगे दामों की वजह से ग्राहक इसे खरीदने में संकोच कर रहे हैं. लेकिन अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

Ather Energy करेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आपकी मदद (Ather Energy will help you buy an electric scooter)

इलेक्ट्रिक व्हीकल में इन दिनों स्कूटर सेगमेंट यानी टू व्हीकल की मांग सबसे ज्यादा है. ऐसे में देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर(Electric Two-Wheeler) निर्माताओं में से एक Ather Energy ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, Ather Energy ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए आसानी से लोन मुहैया करा रही है.इसके लिए कंपनी ने HDFC Bank और IDFC First Bank से हाथ मिलाया है, ताकि ग्राहकों के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराया जा सके. इस पार्टनरशिप के द्वारा एथर एनर्जी के ग्राहकों को HDFC Bank और IDFC First Bank से कम ब्याज दरों पर और अधिकतम एलटीवी (लोन-टू-वैल्यू) के साथ कम समय में लोन मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें:SBI ने शुरू किया ग्रीन लोन, मिलेगा गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन !

अब इलेक्ट्रिक वाहनों के महंगे दाम आपको नहीं करेंगे परेशान(Now the expensive prices of electric vehicles will not bother you)

बेंगलुरु की EV निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के चीफ बिजनस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने बयान जारी करते हुए कहा कि ग्राहकों ने फाइनेंसिंग विकल्प चुनते समय 95% एलटीवी विकल्प को प्राथमिकता दी है. इस विकल्प के द्वारा 2-3 सालों में ही लोन चुकाने को प्राथमिकता दी जाती है.

एथर एनर्जी कर रहा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री(Ather Energy is selling two electric scooters)

आपको बता दें कि फिलहाल एथर एनर्जी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रहा है, जिनका नाम एथर 450 प्लस और एथर 450X है.बाजार में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें 1.19 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये है. कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों के लिए ईवी खरीद को आसान और तनाव मुक्त बनाना है.

English Summary: Now you will also be able to buy electric vehicle, expensive price will not bother Published on: 27 March 2022, 11:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News