1. Home
  2. ख़बरें

Electric Car: टाटा कार ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे सस्ती कार, 1 घंटे में होगी फुल चार्ज

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की अबतक की सबसे सस्ती कार Tata Tiago EV में कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी सभी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बना देती है. यहां पढ़ें इस कार की पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे सस्ती कार
इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे सस्ती कार

आज लोग तेजी से पेट्रोल कार की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि जिस तरह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत (petrol diesel price) आसमान को छू रही हैं. ऐसे में तो लोगों के सामने इलेक्ट्रिक वाहन ही अच्छा विकल्प है. देखा जाए तो यह वाहन अब धीरे-धीरे देश-विदेश की सड़कों पर अपनी एक अलग ही पहचान बना रहे हैं. लोग भी इन्हें खुब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, टाटा मोटर्स कंपनी की Tata Tiago EV अब तक की सबसे सस्ती कार है और साथ ही यह सुरक्षा के मामले में भी किसी कार से कम नहीं है. तो आइए इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के बारे में जानते हैं...

5.7 सेकंड में 60 Kmph की स्पीड

टाटा टियागो में ग्राहकों की सुविधा से जुड़े कई तरह के खास फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि इसमें दो बैटरी पैक हैं. एक 19.2KWH और दूसरी 24KWH है. यह दोनों ही बैटरी IP67 रेटेड उत्पन्न करती हैं. इस कार की मोटर 61 पीएस/104एनएम और 24kWH बैटरी पैक के साथ 75पीएस/114एनएम आउटपुट की सुविधा देती है. इस कार की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह सिर्फ 5.7 सेकंड में करीब 60 Kmph की स्पीड को पकड़ सकती है. 

4 तरह की चार्जिंग सुविधा (4 way charging facility)

इस कार में आपको 4 चार्जिंग के ऑप्शन दिए जाते हैं. जो कुछ इस प्रकार से हैं. 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट. इन चारों में ही कार को अलग-अलग घंटों में चार्ज किया जाता है.

·         7.2kW चार्जर के साथ लगभग 3 घंटे में फुल किया जा सकता है.

·         15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में फुल

·         DC फास्ट चार्जर के साथ 58 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

 

Tata Tiago EV में मिलने वाले फीचर्स

·         7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,

·         4-स्पीकर वाला हार्मन का साउंड सिस्टम,

·         ऑटो एसी,

·         फोल्डेबल ORVMs,

·         रेन सेंसिंग वाइपर,

·         स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल,

·         क्रूज कंट्रोल,

·         रिजनरेटिव ब्रेकिंग,

·         ड्यूल फ्रंट एयरबैग,

·         कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल,

·         टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),

·         एबीएस के साथ ईबीडी 

·         रियर व्यू कैमरा आदि

ये भी पढ़ेंः  इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलेगी लोन की सुविधा!, FAME-2 स्कीम में ₹51.72 बिलियन आवंटित

Tata Tiago EV की कीमत

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में अबतक की सबसे सस्ती कार को तैयार किया है. भारतीय बाजार में टाटा टियागो ईवी की कीमत (Tata Tiago EV Price) हर एक व्यक्ति के लिए बेहद किफायती है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरु होकर 11.99 लाख रुपए तक है. बता दें कि यह कीमत एक्स शोरूम की है.

English Summary: Electric Car: Tata Car made the cheapest car in electric vehicle, will be full charge in 1 hour Published on: 04 April 2023, 11:44 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News