1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को 2000 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, राजस्थान का दूदू बना नया जिला

साल 2023-24 बजट में राजस्थान सरकार ने अपनी जितनी भी घोषणाओं के बारे में चर्चा की थी. सरकार अब उन्हें पूरा करने में लगी हुई है. हाल ही में सरकार ने राज्य के किसानों के लिए फ्री बिजली देने का भी ऐलान किया है.

लोकेश निरवाल
किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

राजस्थान सरकार ने राज्य की जनता की भलाई के लिए एक के बाद एक अपनी सभी घोषणाओं पर तेजी से काम कर रही है. देखा जाए तो राज्य में एक ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक तरफ पूरे देशभर में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं राजस्थान सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश में लगी है. चाहे वह फिर स्वास्थ्य क्षेत्र हो या फिर खेती-किसानी का क्षेत्र हो. सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है.

2000 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है. दरअसल, राजस्थान में किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्क की गई है, जिससे 14 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है, जिससे 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा. हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्र्ति करने के लिए इनके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए.

बता दें कि इस बात की जानकारी खुद CMO Rajasthan के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई है.

दूदू से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में दूदू को नया जिला बनाने के बाद से सभी लोग खुश हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने भी रविवार के दिन दूदू से आए सभी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्होंने दूद को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. 

ये भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली! किसानों को सरकार देगी सीधा फायदा, पढ़ें पूरी ख़बर

इसी दौरान उन्होंने निशुल्क बिजली की सुविधा का भी ऐलान किया और साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया ताकि लोग इससे जुड़कर महंगे इलाज से छुटकारा पा सकें.

English Summary: Farmers will get 2000 units of electricity free, Dudu becomes new district of Rajasthan Published on: 04 April 2023, 11:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News