1. Home
  2. ख़बरें

Eid 2025: इस दिन होगा चांद का दीदार! भारत, सऊदी और पाकिस्तान में कब मनाई जाएगी ईद? जानें यहां

Eid Festival: रमजान का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीनें में पूरे दिन मुस्लमान फास्ट रखते हैं और शाम को इफ्तारी करते है. इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीनें को 'शव्वाल' कहां जाता है और 'शव्वाल' की पहली तारीख को उल-फितर का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. जानें साल 2025 की ईद-उल-फितर तिथि और महत्व...

KJ Staff
साल 2025 की ईद-उल-फितर
साल 2025 की ईद-उल-फितर

Eid al-Fitr 2025: ईद उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका मुस्लिमों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ईद उल-फितर को रमजान का पाक दिन माना जाता है.इस दिन को मीठी ईद या रमजान ईद भी कहां जाता है. बता दें कि रोजों के दौरान मुस्लिम सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी के समय खाना खाते हैं. इस्लाम में कहा जाता है कि सहरी लेने के बाद मुंह में पानी तो क्या अनाज का एक दाना भी नहीं खाते हैं. ऐसे में पूरे दिन उपवास रखना पड़ता है. फिर सूर्यास्त होने के बाद ईफ्तारी होती है, जिसमें उपवास को खोल लिया जाता है.

महीने के 29 से 30 दिन रोजे रखे जाते हैं और अंत में आखिरी रोजे की ईफ्तारी के बाद चांद के दीदार करने के बाद ‘ईद उल-फितर’ का पर्व मनाया जाता है. आइए मुस्लमानों के इस खास दिन से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी जानते हैं.

ईद-उल-फितर 2025 की तारीख (Eid al-Fitr 2025 date)

रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हुआ था. वहीं, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद ईद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है. शव्वाल का चांद अगर 30 मार्च को दिखता है, तो ईद 31 मार्च को सेलिब्रेट की जाएगी. अगर चांद के दीदार 31 मार्च की रात को होते हैं, तो ईद 1 अप्रैल, मंगलवार को मनाई जायगी. इसी वजह से तारीख चांद के दीदार पर निर्भर करती है.

भारत में कब मनाई जाएगी ईद? (When will Eid be celebrated in India?)

भारत में, ईद-उल-फितर की तारीख चांद ही तय करेगा अगर 31 मार्च 2025 सोमवार को चांद के दीदार होते है तो लाजमी है की ईद 1 अप्रैल ,मंगलवार 2025 को की ईद मनाना मुकिन होगा. इस बारे में पूरी जानकारी चांद दिखने के बाद ही मिल पाएंगी. लेकिन इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, साल 2025 की ईद-उल-फितर 31 मार्च के दिन पड़ रही है.

पाकिस्तान और सऊदी अरब में ईद कब सेलिब्रेट होगी 

पाकिस्तान में भी ईद मनाने की तारीख 31 मार्च 2025 ही बताई जा रही है. इसके अलावा सऊदी अरब में भी 31 मार्च को ईद मनाने की संभावना है. हालांकि, हर देश में चांद नजर आने की टाइमिंग अलग-अलग हो सकती है इसलिए तारीखों में थोड़ी चेंजिंग आ सकती है.

ईद से जुड़ी कहानी (Story Related to Eid)

ईद-उल-फितर मनाने के पीछे कई कहानियां बताई जाती है. इस ईद पर आप जानिए आखिर क्यों  ईद-उल-फितर मुस्लिम के लिए खास है. मान्यता यह भी है कि जब पैगंबर हजरत मुहम्मद ने 624 ईस्वी में बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. तब से इस जीत की खुशी में पैगंबर मुहम्मद ने लोगों का मुंह मीठा किया था और पहली बार ईद सेलिब्रेट की थी.  

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Eid 2025 being celebrated in India right date and importance details Published on: 29 March 2025, 02:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News