1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली में 90 रुपये प्रति किलो बिका प्याज, 15 दिनों में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी प्याज की कीमतें

प्याज हर दिन 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो रहा है. दुकानदारों को डर है कि दिल्ली में प्याज की कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं.

प्रबोध अवस्थी
15 दिनों में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी प्याज की कीमतें
15 दिनों में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी प्याज की कीमतें

नवरात्रि के बाद देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, शुक्रवार 27 अक्टूबर को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रुपये प्रति किलो बिका और जल्द ही प्याज की कीमत शतक पार कर जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज हर दिन 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो रहा है. दुकानदारों को डर है कि दिल्ली में प्याज की कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं. शुक्रवार को दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक किलो प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

दिल्ली की जनता इस महंगाई से परेशान है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार में खरीदारी महंगी होने के कारण ऊंचे दाम पर बेचना पड़ रहा है. प्याज में अचानक आई महंगाई के कारण बिक्री में भारी गिरावट आई है. टमाटर की बात करें तो यह भी 50 रुपये प्रति किलो हो गया है.

गाजियाबाद का हाल

दरअसल, प्याज और टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी रहती है. गाजियाबाद में भी प्याज के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं. कीमतें बढ़ने से प्याज की कीमतें 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं. गाजियाबाद में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. एक सप्ताह पहले गाजियाबाद की मंडी में प्याज की कीमत 30 से 35 रुपये प्रति किलो थी. अब यह 70 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

त्योहारों पर जेब होगी खाली

दिवाली का त्योहारी सीजन आने वाला है, ऐसे में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी दिवाली की रौनक बिगाड़ सकती है. प्याज खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि इतनी महंगाई के बाद हम सब्जी खाना बंद नहीं कर सकते. लेकिन प्याज की कीमत कम होने तक प्याज की मात्रा कम की जा सकती है.

बारिश की वजह से बढ़े दाम

दरअसल, कहीं कम बारिश तो कहीं ज्यादा बारिश से प्याज की फसल को नुकसान हुआ है. यही वजह है कि खुदरा से लेकर बाजार तक प्याज की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं.

यह भी देखें: ये सरकार 2 रुपये/किलो के भाव से खरीदेगी गोबर, गाय पालने पर देती है 90 प्रतिशत तक सब्सिडी

दुकानदारों का कहना है कि दाम बढ़ने से जो ग्राहक 5 किलो प्याज लेते थे वो अब 2 किलो ले रहे हैं और जो ग्राहक 2 किलो प्याज लेते थे वो अब 1 किलो ले रहे हैं. प्याज की कीमतें बढ़ने के कारण लोग अब इसकी खरीदारी कम कर रहे हैं.

English Summary: due to increase in prices of onion, its demand decreased and its price in the market reached Rs 100 per kg Published on: 28 October 2023, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News