Rajasthan Government: राजस्थान सरकार समय-समय पर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कुछ न कुछ स्कीम के तहत आर्थिक रूप से मदद करती रहती है. इसी क्रम में सरकार ने आम नागरिकों के लिए कई तरह की बेहतरीन योजनाएं व राहत कैंप का आयोजन किया हुआ है.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल फिलहाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दे दी हैं, जिसके तहत प्रदेश में ड्रेनेज व गंदे पानी के ट्रीटमेंट कार्य (Drainage and sewage treatment works) को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा.
200 करोड़ रुपये की मिली वित्तीय स्वीकृति
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में ड्रेनेज एवं गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है. गहलोत की इस स्वीकृति से नगरीय निकायों में ड्रेनज सिस्टम (Drainage System) मजबूत होगा तथा गंदे पानी का निस्तारण सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: ‘जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी’ का आयोजन, किसानों को किया जागरुक
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार उक्त राशि में से 50 करोड़ रुपये का वित्त पोषण 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से तथा 150 करोड़ की राशि का वित्त पोषण आरयूडीएफ से किया जाएगा. इस राशि से जलभराव क्षेत्रों में ट्रीटमेंट प्लांट्स (Treatment Plants) के निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप CMO Rajasthan के ट्विटर अकाउंट पर विजिट कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने प्रदेश के 50 नगरीय निकायों में ड्रेनेज एवं गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है. श्री गहलोत की इस स्वीकृति से नगरीय निकायों में ड्रेनेज सिस्टम मजबूत होगा तथा गंदे पानी का निस्तारण सुव्यवस्थित रूप से हो सकेगा. pic.twitter.com/OWMliXeoZz
— CMO Rajasthan (@RajCMO) September 5, 2023
नोट: ऊपर खबर में दी गई की जानकारी राजस्थान के ट्विटर अकाउंट और राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.
Share your comments