1. Home
  2. ख़बरें

‘जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी’ का आयोजन, किसानों को किया जागरुक

यूपी के बलिया में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीडीओ प्रवीण वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त कृषक गण मौजूद रहे.

KJ Staff
‘District level Kharif seminar’ organized
‘District level Kharif seminar’ organized

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ‘जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी’ का कृषि निवेश मेला का आयोजन सोमवार को कृषि भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीडीओ प्रवीण वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त कृषक गण मौजूद रहे. गोष्ठी कार्यक्रम में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में डीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कि शासन स्तर से जो भी सुविधा प्राप्त है, उसको किसानों को मानक के अनुरूप लाभ दिया जाए. इसके अलावा बिजली विभाग की समस्या के संबंध में अधिशासी अभियंता को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया. वहीं ये भी बताया कि अगर निस्तारण नहीं होता है तो शासन को पत्र लिखा जाएगा.

गौ आश्रय स्थलों का सुंदरीकरण

दरअसल, गौ आश्रय स्थल और बाहर घूम रहे पशुओं की कार्य योजना बना ली गई है. जिले के सभी गौ स्थलों को सुंदर बनाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पानी, चारे, बिजली की व्यवस्था और अन्य व्यवस्था की जाएगी.  एक महीने से सभी गौ स्थलों के सुंदरीकरण करने का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. जनपद की सभी गौशालाओं को ऐसा बनाया जाएगा जिससे वे दूसरे जिले से बेहतर हो. ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें घूम रहे आवारा पशु लगभग 800 पकड़े गए थे. इन सभी को गौ आश्रम में शिफ्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अधिक से अधिक दलहनी फसलों की करें बुवाई, बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी लाभ उठाएं : कृषि मंत्री

पराली जलाने को लेकर पहल

गाय के गोबर और धान, गेहूं की पराली से खाद बनाने की पहल की जा रही है. इसके लिए जिले में खाद बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. शासन का भी निर्देश है कि धान, गेहूं की पराली को ना जलाया जाए. पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा और कार्रवाई होगी.

डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मक्का और बाजरा का क्रय केंद्र खोला गया है, किसान भाई इसका लाभ अवश्य उठाएं. जिले की मंडी में पाली हाउस खोलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए शासन स्तर पर पत्र भेजा गया है. रबीन्द्रनाथ चौबे, ब्यूरो चीफ कृषि जागरण, बलिया उत्तर प्रदेश

English Summary: ‘District level Kharif seminar’ organized Published on: 05 September 2023, 05:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News