1. Home
  2. ख़बरें

बाजार में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, तीन महीने पहले ही 6000 से अधिक हुई बुकिंग

BGAUSS C12i Electric Scooter: भारतीय बाजार में नई तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आ गया है, जिसमें ग्राहकों को कई तरह की खास सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इस खबर में जानें इसके फीचर्स और क्या कीमत है.

लोकेश निरवाल
New electric scooter came in the market
New electric scooter came in the market

आज के आधुनिक समय में पेट्रोल-डीजल के वाहनों (petrol-diesel vehicles) की जगह लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. देश-विदेश की कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की तरफ बहुत ही तेजी के साथ परिवर्तन कर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में BGAUSS कंपनी ने C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतार दिया है. आइए इस खबर में जानते हैं कि  C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स व कीमत क्या है...

C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features of C12i EX electric scooter)

बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी (Electric Scooter Company) का एक बेहतरीन स्कूटर है, जो बाकी सभी स्कूटरों को बाजार में मात देगा.

कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किमी की  ARAI-प्रमाणित रेंज का दावा किया है.

इसकी बैटरी पैक 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

यह CAN-एनेबल्ड तकनीक से लैस है. इसकी बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे.

बताया गया है कि यह स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ है.

यह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक (Electric motor and battery Pack) से लैस IP67 रेटेड है.

इसमें ग्राहकों को 2.5KWh की इलेक्ट्रिक मोटर और 2KW की लिथियम आयन बैटरी पैक की सुविधा उपलब्ध होगी.

कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देता है.

इस स्कूटर पर ग्राहकों को कम से कम 5 साल की वारंटी भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: टाटा की नई कार की बुकिंग हुई शुरू, जानें किस दिन होगी लॉन्च

C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (C12i EX Electric Scooter Price)

बाजार में BGAUSS कंपनी के लगभग सभी वाहन ग्राहकों के बजट के मुताबिक ही बनाए जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये एक्स शोरूम तय किए है.

बता दें कि इस स्कूटर की बाजार में इतनी डिमांड हैं कि C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग (Booking of C12i EX Electric Scooter) 3 महीने पहले से ही करीब 6000 ग्राहक कर चुके हैं.  

English Summary: New electric scooter came in the market, more than 6000 bookings done three months ago Published on: 06 September 2023, 12:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News